कार्तिक आर्यन की मोस्ट अवेडिट फिल्म ‘भुल भूलैया 2’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जो की 20 मई 2022 को रिलीज होने वाली है। कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और तब्बू की फिल्म भूल भुलैया 2 का ट्रेलर लॉन्च हो गया है | मूवी के ट्रेलर में आपको सस्पेंस, हॉरर, रोमांस और कॉमेडी का तड़का देखने को मिलेगा | इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के अलावा कियारा आडवाणी, राजपाल यादव, संजय मिश्रा और तब्बू भी नजर आएंगे।
क्या है फिल्म के ट्रेलर में
3 मिनट 16 सेकंड के इस ट्रेलर की शुरुआत पॉपुलर ‘सॉन्ग आमी जे तोमार’ के साथ होती है, जिससे थोड़ा डर का माहौल बनाया जाता है। भूल भुलैया में कार्तिक रुहान का किरदार निभा रहे हैं | कार्तिक का कहना है वे बचपन से भूतों के साथ पले बढ़े हैं |
भूत और आत्माओं से मेल जोल रखने वाले कार्तिक का ऐसा अवतार आपने पहले नहीं देखा होगा | कार्तिक का कॉमिक अंदाज देखने को मिलता है| मस्ती मस्ती में कार्तिक पुरानी हवेली का दरवाजा खोलकर मंजुलिका को बाहर बुला लेते हैं |
इसके बाद एंट्री होती है, मंजुलिका की जो 15 साल बाद वापिस आ गई है। मंजुलिका काला जादू करने में सक्षम है। ट्रेलर में कार्तिक और कियारा आडवाणी का लव एंगल भी है।ट्रेलर में एक ट्विस्ट भी दिखाया गया है। मंजुलिका के रूप में कियारा आडवाणी हैं, जिसे देखकर कार्तिक आर्यन हैरान रह जाते हैं।
कियारा आडवाणी के कुछ हॉरर सीन्स भी दिखाए गए हैं, जिसमें वह अपने मंजुलिका वाले अवतार में नजर आ रही हैं।