Saturday, November 26, 2022
HomeEntertainmentBigg Boss 16 Day 24 Written Update: मान्या सिंह की हुई शो...

Bigg Boss 16 Day 24 Written Update: मान्या सिंह की हुई शो से छुट्टी, निम्रत को अर्चना, प्रियंका और सुम्बुल ने बताया- ‘फुसकी बम’

बिग बॉस हाउस में दिवाली पर एक शॉकिंग एविक्शन देखने को मिला. मिस इंडिया रनरअप मान्या सिंह घर से बेघर हो गई हैं. मान्या सिंह ने शो पर ग्रैंड एंट्री ली थी. उन्हें देख कर किसी ने अंदाजा नहीं लगाया था कि वो इतनी जल्दी शो से बाहर हो जाएंगी. वह घर से बेघर होने वाली दूसरी कंटेस्टेंट हैं. इससे पहले श्रीजिता डे की विदाई हुई थी. मान्या शालीन भनोट (Shalin Bhanot) और सुम्बुल तौकीर (Sumbul Tauqeer) के साथ नोमिनेटेड थीं. बाद में सबसे कम वोट्स के आधार पर मान्या को शो से बाहर का रास्ता दिखाया गया. आइये जाने की पिछले एपिसोड में और क्या क्या हुआ –

मान्या सिंह
  • मान्या के शो से बाहर जाने पर शालीन भनोट और सुम्बुल तौकीर ने राहत की सांस ली. दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाकर अपनी ख़ुशी जाहिर की. 
  • शो से बाहर जाते वक्त मान्या बोलीं कि उन्हें इस बात की ख़ुशी है कि वो अपने घर वालों के साथ दिवाली मनाएंगी.
  • मान्या ने आगे कहा कि बिग बॉस का सफर उनके लिए उतार-चढ़ाव भरा रहा. उन्हें ख़ुशी है कि वो उस शो का हिस्सा बनीं जिसे इंडिया में सबसे ज्यादा देखा जाता है हालांकि उन्हें शो में दर्शकों के सामने खुलने का मौका मिलता उससे पहले ही उन्हें घर से जाना पड़ रहा है. उन्हें ख़ुशी होगी कि उन्हें वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर शो में वापस आने का मौका मिले. 
  • एलिमिनेशन के बाद हाउसमेट्स को नया टास्क दिया गया. उन्हें अपने को-कंटेस्टेंट को एक पटाखे का नाम देना और उस नाम के पीछे का कारण बताना था. प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Chaudhary), सुम्बुल तौकीर और अर्चना गौतम (Archana Gautam) ने निम्रत कौर अहलूवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia) को फुसकी बम का टाइल दिया. 
  • प्रियंका ने इसका कारण बताते हुए कहा कि निम्रत फुसकी हैं क्योंकि वो लोगों से सीधे तौर पर बात नहीं करती हैं. सुम्बुल ने कहा कि वो लोगों के पीठ पीछे बात करती हैं और सामने आकर कुछ नहीं कहती हैं. अर्चना ने अपना तर्क देते हुए कहा कि जब वो कप्तान बनी थीं तो निम्रत सबको उनके खिलाफ भड़का रही थीं.

नहीं बना पाईं दोस्त 

बिग बॉस हाउस की सबसे बड़ी और खाश बात यह है कि अगर इस घर में झगड़े होते हैं, तो दोस्त भी बनते हैं. लेकिन मान्या, दोस्ती के मामले में बहुत ही अलग निकलीं. बिग बॉस में रहते हुए मान्या 20-21 दिनों में किसी को अपना अच्छा दोस्त नहीं बना पाईं. अगर कोई उनकी मदद भी करना चाहता, तो वो कहती हैं कि मैंने आपसे मदद नहीं मांगी. बिग बॉस हाउस में शायद ही कोई ऐसा होगा, जिसे मान्या ने अपना अच्छा दोस्त बताया होगा. 

मान्या सिंह

इन सब के अलावा बिग बॉस के घर में धूमधाम से दिवाली सेलिब्रेशन हुआ था. देश में ये अब्दू रोजिक की पहली दिवाली थी. अब्दू की दिवाली को खास बनाने के लिये बिग बॉस ने उन्हें तोहफा भी दिया, जिसे पाकर वो बेहद खुश नजर आये. 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments