कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाला सबका पसंदीदा शो बिग बॉस (Bigg Boss 16) का नया सीजन जल्द शुरू होने वाला है. इस शो के बारे में रोज कोई न कोई अपडेट आता ही रहता है. इस शो का फैन्स बेसब्री से इन्तजार कर रहे है. इस बीच इस शो का प्रोमो रिलीज हो गया है. हर बार की तरह इस बार भी सलमान खान (Salman Khan) ही ‘बिग बॉस’ के 16वें सीजन को होस्ट करते नजर आएंगे. बिग बॉस 16 के पहले प्रोमो में सलमान खान जबरदस्त अवतार में नजर आ रहे हैं. साथ ही इस बार गेम में बड़े बदलाव किए गए हैं.
यहाँ देखे बिग बॉस 16 का ये प्रोमो
अगर हम प्रोमो की बात करें तो प्रोमो वीडियो की शुरुआत में आप किताब के पन्नों को उड़ते और कुछ एंटीक सामान को रखे देखेंगे. सलमान खान इस वीडियो में कहते हैं, ’15 साल से बिग बॉस ने सबका गेम देखा. इस बार बिग बॉस अपना गेम दिखाएंगे. सुबह होगी पर आसमान में चांद दिखेगा. ग्रेवेटी उड़ेगी हवा में और घोड़ा चलेगा सीधी चाल. परछाई भी छोड़ेगी साथ, खेलेगी अपना खेल, क्योंकि इस बार बिग बॉस खुद खेलेंगे.
इस प्रोमो को कलर्स के पेज पर शेयर किया गया जिसके कैप्शन में लिखा, ‘इन 15 सालों में सबने खेला अपना अपना गेम, लेकिन अब बारी है बिग बॉस के खेलने की. देखे बिग बॉस 16 जल्दी ही, सिर्फ कलर्स पर.’
बिग बॉस सीजन 16 कौन हो सकते है कंटेस्टेंट्स
रिपोर्ट के मुताबिक, बिग बॉस सीजन 16 शो 8 अक्टूबर से लॉन्च हो सकता है. इसमें शामिल होने वाले कंटेस्टेंट्स के नाम भी सामने आ चुके हैं. ऐसी चर्चा है कि टीम बिग बॉस के घर में एक एक्वेटिक थीम (Aquatick theme) लेकर आ रही है. संभावना है कि इस बार शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा, मुनव्वर फारूकी, कनिका मान, आमिर खान के भाई फैसल खान, ट्विंकल कपूर, शिविन नारंग, विवियन डीसेना, अर्जुन बिजलानी और फरमानी नाज जैसे कई कलाकार शो में हिस्सा ले सकते हैं.