कुछ दिन पहले ही रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के घर एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया. अब बालीवुड से एक और गुड न्यूज़ आ रही है ग्लैमरस कपल कहे जाने वाले बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर के घर भी आज एक नन्ही परी ने जन्म लिया है यानि की आलिया के बाद अब बिपाशा ने भी एक नन्ही सी परी को जन्म दिया है. एक रिपोर्ट के अनुसार बिपाशा ने शनिवार सुबह बेटी को जन्म दिया है.
बिपाशा- करण ने शेयर की पोस्ट
बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर दोनों ने ही इंस्टाग्राम पर बेबी जन्म की खबर को शेयर करते हुए कहा कि उनके घर नन्ही बेटी का आगमन हुआ है. जिसका नाम वह देवी बसु सिंह ग्रोवर रखते हैं. इस पोस्ट में कपल ने लिखा कि उनके घर स्वयं माता रानी का आगमन हुआ है और इसीलिए वह अपनी बेटी को देवी नाम दे रहे हैं. वह मां देवी का नाम दिया है क्योंकि वह दिव्य सी हैं.
बिपाशा बसु ने सोशल मीडिया पर जो तस्वीर शेयर की है जिसमें बेटी के पैर और कपल के हाथ नजर आ रहे हैं. दोनों ने बेटी के पैरों को छुआ है. साथ ही बिपाशा ने सभी से इसके लिए आशीर्वाद मांगा और धन्यवाद दिया.
6 साल बाद हुआ बिपाशा- करण के घर खुशी का आगमन
बिपाशा-करण की शादी 2016 में हुई थी. उन दोनों का नाम बॉलीवुड के पावर कपल में आता हैं. दोनों एक दूसरे को दिलोजान से प्यार करते हैं. शादी के बाद से ही कई बार बिपाशा की प्रेग्नेंसी की खबरें उड़ती रही. लेकिन एक्ट्रेस ने शादी के 6 साल बाद अगस्त में एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये फैंस से प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज शेयर की है.
जिसमें वह अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही थीं. इस पोस्ट के साथ बिपाशा ने कैप्शन में लिखा था, ‘एक नया टाइम, नया फेज…एक नई रोशनी ने हमारी जिंदगी में एक नया शेड जोड़ दिया है. यह हमें पहले से भी ज्यादा कंप्लीट कर रहा है. हमने अपने जीवन की शुरुआत अलग-अलग की, फिर हम मिले और तभी से हम दोनों साथ हैं. सिर्फ दो लोगों के लिए यह बहुत ज्यादा प्यार है, जो थोड़ा अनफेयर लगता है. इसलिए अब हम जल्द ही दो से तीन होने वाले हैं।’