बॉलीवुड के ग्लैमरस कपल कहे जाने वाले बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर के घर हाल ही में नन्ही परी का जन्म हुआ हैं. शादी के छह साल बाद इस कपल के घर में किलकारियां गूंजी हैं. आपको बता दे बिपाशा और करण 12 नवंबर को ही माता-पिता बने हैं. बच्चे के जन्म के बाद करण सिंह ग्रोवर ने पोस्ट शेयर कर बेटी और उनके नाम की जानकारी दी थी. वे दोनों इस नन्ही राजकुमारी के आने से बहुत खुश है अब बिपाशा बसु को मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई हैं. सोशल मीडिया पर कपल ने बच्ची के साथ तस्वीरें शेयर की हैं, जो काफी वायरल हो रही हैं. हालांकि बच्ची का चेहरा अभी नहीं दिखाया गया है.
बिपाशा के बेटी की दिखी एक झलक
हॉस्पिटल से छुट्टी होने के बाद घर जाने से पहले कपल ने काफी फोटोज शूट करवाई इन तस्वीरों में बिपाशा ने बेटी जिसका नाम कपल ने देवी रखा, को गोद में पकड़ा हुआ है. हालाँकि बेबी का इन तस्वीरो में चेहरा नही दिखाया गया है लेकिन इस दौरान बिपाशा और करण की खुशी का ठिकाना देखते ही बन रहा था.
इन तस्वीरो में बिपाशा और करण दोनों ही ब्लैक आउटफिट में नजर आए. करण सिंह ग्रोवर लूज टी-शर्ट और पैंट में कूल लगे. वहीं बिपाशा लॉन्ग मैक्सी ड्रेस में अमेजिंग लगीं. बिपाशा ने शेड्स और मास्क लगाया हुआ है. कपल ने मुस्कुराते हुए पोज दिए. तस्वीरों में बिपाशा अपनी नन्ही परी को पैंपर करती हुई भी नजर आईं. न्यूली मॉम बनीं बिपाशा और उनकी नन्ही परी की ये फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
करण -बिपाशा मैरिज
करण सिंह ग्रोवर और एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने 30 अप्रैल 2016 को शादी की थी. शादी के छह सालो बाद इसी साल अगस्त 2022 में बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए बिपाशा ने अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी दी. प्रेग्नेंसी के दौरान बिपाशा बसु ने इंटरव्यू में बताया था कि प्रेग्नेंसी की शुरुआत में वह काफी परेशान रही थीं. शुरुआत के तीन महीने वह काफी बीमार रही हैं. उन्हें खासा परेशानी झेलनी पड़ी थी. इसके अलावा बिपाशा ने कई ग्लैमरस मैटनरनिटी फोटोशूट भी करवाए थे जिनमें वह बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आती थीं. अब बेटी के पैदा होने के बाद से कपल को सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स लगातार बधाई दे रहे हैं.