दिल्ली के बीजेपी प्रवक्ता तजिंदर बग्गा को पंजाब पुलिस ने आज सुबह कानून की उचित प्रक्रिया के बाद, नई दिल्ली के जनकपुरी स्थित उनके घर से गिरफ्तार कर लिया है | तजिंदर बग्गा के खिलाफ मोहाली पुलिस ने साइबर सेल में केस दर्ज किया था | तजिंदर बग्गा के खिलाफ एक अप्रैल को एफआईआर दर्ज किया गया था | तजिंदर बग्गा पर भड़काऊ बयान देने, शत्रुता को बढ़ावा देने और आपराधिक धमकी के आरोप को लेकर मामला दर्ज किया गया था | तजिंदर बग्गा ने फिल्म “कश्मीर फाइल्स” पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान को लेकर उन पर हमलावर रहे हैं | बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने दावा किया है कि तजिंदर बग्गा को पंजाब पुलिस के 50 जवानों ने उसके घर से गिरफ्तार किया|
तजिंदर सिंह बग्गा ने FIR की जानकारी मिलाने पर किया था ट्वीट
आप नेता की तरफ से जब तजिंदर बग्गा को भड़काऊ बयान देने के लिए हुए FIR की जानकारी दी गयी तब तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया था | बग्गा ने ट्वीट करते हुए लिखा था, “एक नहीं 100 FIR करना, लेकिन केजरीवाल अगर कश्मीरी हिंदुओ के नरसंहार को झूठा बोलेगा तो मैं बोलूंगा,अगर केजरीवाल कश्मीरी हिंदुओ के नरसंहार पर ठहाके लगाएगा तो मै बोलूंगा, चाहे उसके लिए मुझे जो अंजाम भुगतना पड़े मैं तैयार हूं | मैं केजरीवाल को छोड़ने नही वाला,नाक में नकेल डाल के रहूंगा |”
बग्गा की गिरफ्तारी का विरोध शुरू
बग्गा की गिरफ्तारी का विरोध शुरू हो चुका है | बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जनकपुरी थाने के बाहर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया | बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता भी जनकपुरी थाने पहुंचे हैं |
तेजिंदर बग्गा के पिता ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाये हैं| उन्होंने आजतक से कहा कि पहले दो पुलिसवाले आए | फिर अचानक पंजाब पुलिस के 10-15 पुलिसवाले आ गए | फिर मुझे पंच मारा और बेटे (बग्गा) को ले गए | उन्होंने बताया कि वहां दिल्ली पुलिस नहीं आई थी |
हरियाणा पुलिस ने कुरुक्षेत्र में रुकवाया पंजाब पुलिस का काफिला
पंजाब पुलिस मोहाली के पुलिस अधीक्षक मनप्रीत सिंह की अगुवाई में बग्गा को दिल्ली से गिरफ्तार कर ले जा रही थी। लेकिन इससे पहले हरियाणा पुलिस ने पंजाब पुलिस को नेशनल हाईवे-44 पर कुरुक्षेत्र के गांव खानुपर कोलियां के पास रोक लिया। कुरुक्षेत्र, अंबाला और करनाल के पुलिस अधीक्षक मौके पर मौजूद हैं।
लगभग डेढ़ घंटे से पंजाब पुलिस से पूछताछ की जा रही है। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कथित धमकी देने के आरोप में पंजाब पुलिस द्वारा भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया है।
हरियाणा पुलिस ने दिल्ली पुलिस को सूचित कर दिया है। करीब दो घंटे में दिल्ली पुलिस पिपली सदर थाने पहुंचेगी |