Monday, March 27, 2023
HomeTrendingHapur Boiler Explosion: बॉयलर फटने से 9 लोगों की मौत, पीएम मोदी...

Hapur Boiler Explosion: बॉयलर फटने से 9 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने जताया दु:ख

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हापुड़ (Hapur) में आज 4 जून को बड़ा ही दर्दनाक हादसा हो गया. हापुड़ में बॉयलर फटने से कई मजदूर झुलस गए हैं.इस हादसे में कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 20 से अधिक लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है. 

अधिकारियों का कहना है कि अभी मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. हादसे में मरने वाले मजदूरों के शव बुरी तरह से जल चुके हैं. कुछ लोगों के अभी भी फैक्‍ट्री में फंसे होने की आशंका है. मेरठ परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक प्रवीन कुमार ने बताया कि दुर्घटना में 9 लोगों की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि राहत कार्य में तेजी लाई गई है और घायलों को अस्पताल भिजवाया गया है. 

वहां लोग जो मौजूद थे उन्होंने बताया की धमाका इतना तेज था कि आसपास की कई फैक्ट्रियों की छतें उड़ गईं. पुलिस प्रशासन व दमकल विभाग ने मौके पर पहुंच कर राहत कार्य शुरू किया और कई लोगों को वहां से सुरक्षित निकाला. पुलिस के अनुसार, हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र के यूपीएसआईडीसी (औद्योगिक क्षेत्र) में शनिवार को सीएनजी पंप के पीछे कृष्णा ऑर्गेनिक कंपनी में बॉयलर फट गया, जिससे वहां आग लग गई.

पीएम मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताया दुःख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर ब्लास्ट में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की . उन्होंने कहा, “राज्य सरकार सक्रिय रूप से घायलों के इलाज और हर संभव मदद में शामिल है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों के लिए शोक संवेदना जताई है. साथ ही अधिकारियों को इस घटना पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी के आदेश के बाद मेरठ आईजी प्रवीण कुमार और हापुड़ डीएम समेत कई अधिकारी मौके पर मौजूद हैं.

हादसे पर पीएम मोदी ने दुख जताया है

मुख्यमंत्री Yogi Adityanath ने हादसे पर दुख प्रकट किया

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments