इस बार दिवाली के दिन भारतवासियों का सीना तब गर्व से चौड़ा हो गया जब खबर आई कि ब्रिटेन में एक भारतीय मूल के शख्स को प्रधानमंत्री के रूप में चुन लिया गया है. 42 साल के भारतवंशी ऋषि सुनक ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बन गए और वह पिछले 210 साल में ब्रिटेन के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री बने हैं. उनके प्रधानमंत्री बनने पर न केवल ब्रिटेन में बल्कि भारत में भी खुशी का माहौल है. हर कोई ऋषि सुनक के प्रधानमंत्री बनने पर अपनी खुशी जाहिर की है. साथ ही उन्हें सोशल मीडिया के जरिए बधाई दे रहा है. ऋषि सुनक को ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने पर बॉलीवुड के सितारों ने भी अपनी खुशी जाहिर की है. सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन, नीतू कपूर, विवेक अग्निहोत्री समेत कई फिल्मी सितारों ने ऋषि सुनक के लिए पोस्ट शेयर किए.
अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह देश-दुनिया में होने वाली हर गतिविधि पर नजर रखते हैं. ऐसे में जब भारतीय मूल के शख्स ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं तो अमिताभ बच्चन का रिएक्शन आना तो लाजमी था. अमिताभ बच्चन ने एक पोस्ट साझा करते हुए ऋषि सुनक को बधाई दी. बॉलीवुड के शंहशाह अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर ब्लैक ट्रैक सूट में हुडी के साथ अपनी एक कूल तस्वीर साझा की. उन्होंने लिखा, “जय भारत… अब ब्रिटेन के पास अपनी मातृभूमि से प्रधान मंत्री के रूप में एक नया वायसराय है.”
एक्ट्रेस नीतू कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर ऋषि राज सनक की एक तस्वीर साझा की और लिखा, “ऋषि राज सुनक’ के नाम के साथ चीप थ्रिल मिल रहा है.” ब्रिटेन के पीएम का नाम नीतू के दिवंगत अभिनेता पति ऋषि कपूर के समान है.
फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने भी ट्वीट किया, “ब्रिटेन के पहले हिंदू पीएम @RishiSunak को बधाई. सभ्यतागत न्याय.”
रवीना टंडन ने ट्विटर पर इस खबर पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने एक ट्वीट के जवाब में लिखा, ‘दिवाली इस साल खास लग रही है! #IndiaVsPak2022 #rishisunak तो यह सबके लिए अच्छा हो .. आप सभी वो हासिल करें जो आप सभी के लिए निर्धारित किया है, आपके सभी सपने सच हों.