Friday, November 25, 2022
HomeEntertainmentKATRINA  KAIF -VIKKI KAUSHAL: कैटरीना कैफ-विक्की कौशल को मिली जान से मारने की...

KATRINA  KAIF -VIKKI KAUSHAL: कैटरीना कैफ-विक्की कौशल को मिली जान से मारने की धमकी , एक्ट्रेस को बताता है अपनी पत्नी

मालदीप से छुट्टियां मनाकर लौटे विक्की कौशल और कैटरीना कैफ अपनी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर  पोस्ट की थी जो तेजी से वायरल हो रहे हैं. और कपल को फैंस का खूब प्यार मिल रहा है. लेकिन इन सब के बीच कपल की खुशियों में एक परेशानी आ गई जिसके लिए उन्हें पुलिस के पास जाना पड़ा. कैटरीना कैफ और विक्की कौशल को जान से मारने की धमकी मिल रही थी, जिसके बाद विक्की कौशल ने परेशान होकर मुंबई के सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया.

धमकी देने वाला व्यक्ति गिरफ्तार 

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ को धमकी देने वाले आरोपी मनविंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. मनविंदर सिंह एक्टिंग के क्षेत्र में संघर्षरत है, और कैटरीना का फैन है. और वह कैटरीना से शादी करने की बात कर रहा था. मुंबई पुलिस ने विक्की कौशल और कैटरीना कैफ को धमकी देने के आरोप में मनविंदर सिंह नाम के एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. मनविंदर सिंह एक स्ट्रगलिंग एक्टर है, और कैटरीना का फैन है. वो कैटरीना से शादी करना चाहता था इसलिए कुछ महीनों से वो लगातार कैटरीना और विक्की को सोशल मीडिया पर परेशान कर रहा था इतना ही नहीं राह चलते वो कैटरीना का पीछा भी कर रहा था. आरोपी मुंबई में ही रहता है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. 

सलमान खान को भी मिल चुकी है धमकी

इससे पहले एक्टर सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली थी. सलमान खान के पिता सलीम खान को मॉर्निंग वॉक के दौरान सलमान खान के नाम का एक पत्र मिला था, जिसमें अभिनेता की हालत सिद्धू मूसेवाला के जैसी करने की धमकी दी गई थी. इस घटना के बाद सलमान खान की सुरक्षा को सख्त कर दिया गया है. 

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ बॉलीवुड इंडस्ट्री के बड़े ही प्यारे कपल हैं, इन्होने पिछले वर्ष 9 दिसंबर को जोधपुर में शाही तरीके से शादी रचाई थी. दोनों ने अपने रिश्ते को पूरी तरह सीक्रेट रखा था और जब दोनों शादी कर रहे थे तब भी वेडिंग फंक्शन को पूरी तरह निजी रखने की कोशिश की गई थी और अब दोनों एक साथ अपनी जिंदगी बीता रहे हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments