बॉलीवुड के मशहूर बैंकग्राउंड सिंगर कृष्णकुमार कुनाथ, जिन्हें केके के नाम से जाना जाता है, का मंगलवार शाम को निधन हो गया.एक कॉलेज ने दक्षिण कोलकाता के नजरुल मंच में एक कंसर्ट का आयोजन किया था, वहां करीब 1 घंटे तक गाने के बाद जब केके वापस अपने होटल पहुंचे तो वो अस्वस्थ महसूस कर रहे थे. इसके बाद केके को दक्षिण कोलकाता के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.केके 53 वर्ष के थे.
KK का बचपन और उनका परिवार
सिंगर केके का पूरा नाम कृष्णकुमार कुन्नाथ था.लेकिन वह स्टेज नेम ‘केके’ से ही फेमस हो गए. 23 अगस्त 1968 को एक हिंदू मलयाली माता-पिता सी. एस. मेनन और कुनाथ कनकवल्ली के घर दिल्ली में उनका जन्म हुआ था. यहीं उनकी परिवरिश हुई थी. वह दिल्ली के माउंट सेंट मैरी स्कूल के छात्र रह चुके हैं.उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई की थी. केके ने 1991 में अपने बचपन के प्यार ज्योति से शादी की थी. उनका एक बेटे नकुल कृष्ण कुन्नाथ और एक बेटी है.बचपन से ही संगीत में रूचि रखने वाले केके ने इसकी कोई औपचारिक तालीम नहीं ली.
केके ने अपनी आवाज में कई गाने गाए. उन्होंने हिंदी फिल्मी गानों के अलावा मराठी, बंगाली, गुजराती, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और तमिल गानों के लिए अपनी आवाज दी. जबकि हिंदी फिल्म के जिन गानों को उन्होंने आवाज दी वो हिट रहे.
पीएम मोदी और इन हस्तियों ने जताया दुख
केके के निधन के बाद प्रधानमंत्री मोदी समेत कई हस्तियों ने उनके इस तरह दुनिया को छोड़कर चले जाने पर दुख जताया. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि केके के नाम से मशहूर प्रसिद्ध गायक कृष्णकुमार कुन्नाथ के असामयिक निधन से दुखी हूं. उनके गीतों में भावनाओं की एक विस्तृत श्रृंखला परिलक्षित होती है, जो सभी आयु वर्ग के लोगों के साथ तालमेल बिठाती है. हम उन्हें उनके गानों के जरिए हमेशा याद रखेंगे. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना. शांति.
फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने लिखा कि केके के निधन से बेहद दुखी और स्तब्ध हूं. ये बहुत बड़ी क्षति है. ओम शांति.
क्रिकेटर वीरेन्द्र सहवाग ने लिखा कि केके के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ.
उर्मिला मातोंडकर ने कहा, ‘ऐसी भावपूर्ण आवाज खो गई..लेकिन हमारे दिलों में हमेशा अमर रहेंगे..केके.. रेस्ट इन पीस 🙏🏻🕉 परिवार और दोस्तों के प्रति गहरी संवेदना’
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केके की पत्नी से बात करने के बाद एलान किया कि “पश्चिम बंगाल सरकार कोलकाता हवाई अड्डे पर गायक केके को सलामी देगी।”