मायानगरी मुंबई में कोरोना का खतरा एक बार फिर से बढ़ता चला जा रहा है. इस बार बड़े बड़े सेलिब्रिटी और एक्टर एक-एक कर कोरोना संक्रमित हो रहे हैं. कार्तिक आर्यन और आदित्य रॉय कपूर हाल ही में कोरोना पॉजिटिव पाऐ गए है. अभी हाल ही में किंग खान कोरोना पाजिटिव पाए गए है. शाहरुख खान की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
शाहरुख खान के अलावा कोरोना का शिकार होने वालों में जो सबसे बड़ा नाम सामने आया है, वो है कटरीना कैफ का. वैसे ये पहला मौका नहीं है जब कटरीना कैफ कोरोना की चपेट में आईं हों. 2021 में भी कटरीना कैफ कोरोना पॉजिटिव हो गयीं थीं. उसी वक्त उनके तब के बॉयफ्रेंड विक्की कौशल भी कोरोना संक्रमित पाए गये थे.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जताई चिंता
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की है. और कहा की हमारे ब्रांड एंबेसडर शाहरुख खान कोविड पॉजिटिव हो गए हैं. सुपरस्टार के जल्दी ठीक होने की प्रार्थना कीजिए. जल्दी ठीक हो जाओ शाहरुख!
हाल ही में एक्टर ने अपनी फिल्म जवान की घोषणा करते हुए इसका टीजर रिलीज किया था. और कुछ दिन पहले ही फिल्म का पोस्टर रिलीज किया था.उसके बाद से वे सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा में बने हुए हैं. अब शाहरुख खान से जुड़ी कोविड की खबर ने सभी को थोड़ा परेशान कर दिया है.
करण जौहर की बर्थडे पार्टी से हुआ कोविद ब्लास्ट
फिल्म निर्माता करण जौहर ने 5 मई को अपने 50वें बर्थडे की ग्रैंड पार्टी की थी. पार्टी के कारन कोरोना विस्फोट हुआ है। रिपोर्ट सामने आई है कि करण की पार्टी में गए लगभग 50-55 सेलेब्स कोविड-19 पॉजिटिव हो गए है.
अब यह बात सच होती हुई नजर आ रही है, क्योंकि अब तक संक्रमित हो चुके कैटरीना कैफ, आदित्य रॉय कपूर और शाहरुख खान सबकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है.