बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) ने 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा का एडमिट कार्ड (67th BPSC Prelims Exam Admit Card) जारी कर दिया है। परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार बीपीएससी की वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर विजिट कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार अपने यूजरनेम और पासवर्ड की मदद से लॉग इन कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। 67 वीं बीपीएससी की परीक्षा (67th BPSC Exam) 8 मई 2022 को 12:00 बजे से 2:00 बजे तक राज्य के अलग-अलग सेंटर पर आयोजित की जाएगी।
BPSC 67th Prelims Admit Card ऐसे करें डाउनलोड
- स्टेप 1- उम्मीदवार सबसे पहले बीपीएससी की वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाएं।
- स्टेप 2– वेबसाइट पर आपके पास लॉग इन करने का ऑप्शन आएगा।
- स्टेप 3- रजिस्ट्रेशन के दौरान मिले अपने यूजरनेम, पासवर्ड और कैप्चा की मदद से लॉग इन करें।
- स्टेप 4- लॉग इन करने के बाद आपको एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलेगा। क्लिक कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें।
- स्टेप 5- परीक्षा सेंटर में ले जाने के लिए डाउनलोड एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट ले लें।
नीचे दिए गये लिंक के जरिए उम्मीदवार करें अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड…
67th BPSC Exam Admit Card
67वीं बीपीएससी परीक्षा (67th BPSC Exam) की भर्ती के अनुसार कुल 726 पदों को भरा जाएगा। इन पदों में बिहार एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस, बिहार पुलिस सर्विस, रेवेन्यू सर्विस और बिहार एजुकेशन सर्विस जैसे पद शामिल हैं। लगभग 6 लाख उम्मीदवारों ने बीपीएससी की प्रीलिम्स परीक्षा में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है जिसमें महिला उम्मीदवारों की संख्या अधिक है। बीपीएससी के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 30 सितंबर 2021 से शुरू हुई थी। 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा पहले जनवरी में प्रस्तावित थी जिसे स्थगित कर 8 मई कर दिया गया था।