रणबीर कपूर और एक्ट्रेस आलिया भट्ट की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को बहुत ही सफलता है. अब इसके पहले पार्ट की सफलता के बाद से ही मेकर्स ने इसके दुसरे पार्ट ‘ब्रह्मास्त्र 2’ पर काम शुरू कर दिया है. इस फिल्म के किरदारों को लेकर अगर बात करे तो इस फिल्म को लेकर कई अभिनेताओं से संपर्क किया जा चुका है. इसके पहले ‘ब्रह्मास्त्र’ में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के अलावा अमिताभ बच्चन, नागार्जुन, शाहरुख खान और करण जौहर एक मंच पर आए. जब यह फिल्म तैयार हुई तो एडवांस बुकिंग में रिकॉर्ड टूट गए.
ब्रह्मास्त्र 2 में देव का रोल निभाएंगे विजय देवरकोंडा
पिछले कुछ समय से इस बात पर चर्चा हो रही थी की ऋतिक रोशन, रणवीर सिंह और यश को ‘ब्रह्मास्त्र 2’ का प्रस्ताव दिया गया, लेकिन तीनों अभिनेताओं ने फिल्म का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया. उनके इनकार करने के बाद अब अब साउथ सेंसेशन विजय देवरकोंडा का नाम सामने आ रहा है. विजय की पिछली फिल्म लाइगर फ्लॉप हो गई थी. लेकिन इससे उनका स्टारडम कम नहीं हुआ है.
साउथ के लोगों के बीच विजय देवरकोंडा की अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है. ऐसे में मेकर्स को लगता है ‘ब्रह्मास्त्र 2 में साउथ के अभिनेता को कास्ट करने से ये फिल्म पैन-इंडिया लेवल पर सभी सेक्टर्स की ऑडियंस प्रभावित कर सकती है. इसके अलावा करण और विजय देवरकोंडा फिल्म ‘लाइगर’ पर एक साथ काम कर चुके हैं. दोनों की अच्छी बॉन्डिंग है. यही वजह है कि मेकर्स विजय को फिल्म में लेना चाहते हैं. ‘ब्रह्मास्त्र 2 की शूटिंग अगले साल शुरू हो जाएगी, निर्माताओं ने इसे 2025 में रिलीज करने का फैसला किया है.