Thursday, November 24, 2022
HomeTrendingHelicopter taxi in Agra and Mathura : यूपी सरकार की नई पहल...

Helicopter taxi in Agra and Mathura : यूपी सरकार की नई पहल इन शहरों में शुरू करेगी हेलीकॉप्टर टैक्सी

उत्तर प्रदेश सरकार राज्य के पर्यटन स्थलों को जोड़ने के लिए जल्द ही हेली टैक्सी यानी हेलीकॉप्टर टैक्सी सर्विस शुरू करने जा रही है | और इसकी तैयारी भी तेज कर दी गयी है |

यह सुविधा जल्द ही आगरा और मथुरा के बीच शुरू होगी | हेलीकॉप्टर टैक्सी सर्विस के शुरू होने के बाद आप आगरा और मथुरा टूरिस्ट प्लेसेस के बीच हेलीकॉप्टर से यात्रा कर सकते हैं |

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मथुरा और आगरा में हेलीपोर्ट (Heliport) के निर्माण, संचालन और रखरखाव के लिए टेंडर मंगाया है | इसको लेकर सरकार ने नोटिफिकेशन जारी किया है और बताया है कि 31 मई को दोपहर 12 बजे लखनऊ स्थित पर्यटन विभाग के कार्यालय में Pre-Bid आयोजित की जाएगी, जबकि RFQs जमा करने की तारीख 23 जून निर्धारित की गई है |

जानकारी के अनुसार मथुरा और आगरा हेलीपैड का निर्माण पीपीपी (Public-Private Partnership) के आधार पर किया जाएगा | सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी को हेलीपैड के निर्माण के अलावा संचालन और रखरखाव का काम दिया जाएगा |

हेलीकॉप्टर टैक्सी शुरू होने के बाद आगरा और मथुरा के बीच का सफर मिनटों में पूरा हो जाएगा और टूरिस्ट एक दिन में ही कई जगह घूम सकते हैं | इसके साथ ही इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा |

रिक्वेस्ट फॉर क्वालिफिकेशन (RFQs) के लिए आवेदन http://etender.up.nic.in पर आवश्यक शुल्क के साथ 23 जून दोपहर 2 बजे तक ऑनलाइन जमा किया जा सकता है | टेंडर में किसी भी बदलाव को लेकर जानकारी (यदि कोई हो) वेबसाइट http://etender.up.nic.in और uptourism.gov.in पर दी जाएगी |


RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments