Friday, November 25, 2022
HomePoliticsUK PM Race: भारतीय मूल के ऋषि सुनक के लिए बोरिस जॉनसन...

UK PM Race: भारतीय मूल के ऋषि सुनक के लिए बोरिस जॉनसन ने क्या कहा

ब्रिटेन में प्रधानमंत्री पद की रेस में लड़ाई दिलचस्प होती जा रही है. भारतीय मूल के ऋषि सुनक दो राउंड के बाद एक अच्छी बढ़त बनाए हुए हैं लेकिन उनकी राह में चुनौतियां भी हैं. एक चुनौती ब्रिटेन के राजनेता बोरिस जॉनसन ही हैं जो ऋषि सुनक के खिलाफ है उन्होंने अपने समर्थकों से कहा है, वह किसी का भी समर्थन करें, लेकिन सुनक का नहीं.

क्यों खफा है बोरिक जॉन्सन

सत्ताधारी कंजरवेटिव पार्टी के नेता पद से 7 जुलाई को इस्तीफा देने वाले जॉनसन दौड़ में पिछड़े नेताओं से मिलकर उन्हें सुनक का समर्थन न करने के लिए मना रहे हैं. द टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, जॉनसन इस्तीफा देने पर मजबूर होने और पार्टी में अपने खिलाफ माहौल बनने के लिए ऋषि को जिम्मेदार मान रहे हैं. इससे पहले जॉनसन घोषणा कर चुके हैं कि वह दौड़ में शामिल किसी भी नेता का प्रचार नहीं करेंगे और न ही इस प्रक्रिया में कोई हस्तक्षेप करेंगे.

जॉनसन विदेश मंत्री लिज ट्रस के लिए माहौल बना रहे हैं. उनके कट्टर समर्थक जैकब रीस मोग और नादिन डोरिस उनके लिए प्रचार कर रहे हैं. सुनक के मुकाबले वह कनिष्ठ व्यापार मंत्री पैनी मोरडोंट को भी स्वीकार करने के लिए तैयार हैं. अब पूर्व पीएम और उनका खेमा ‘ऋषि के अलावा कोई भी’ अभियान चला रहे हैं. 

क्या आरोप लगा है ऋषि सुनक पर

पीएम आवास में तमाम लोग ऋषि से व्यक्तिगत दुश्मनी पर उतर आए हैं. वह इस्तीफा देने के लिए साजिद वाजिद को कसूरवार नहीं ठहराते. उनका कहना है, ऋषि ने इस्तीफा देने से पहले महीनों तक योजना बनाई और तैयारी भी की.

एक रिपोर्ट के अनुसार बोरिस जॉनसन ने टोरी नेतृत्व के उम्मीदवारों को पूर्व ब्रिटिश वित्तंमंत्री सुनक का समर्थन नहीं करने का आग्रह किया है. जॉनसन ने कहा है कि वह किसी भी नेतृत्व के उम्मीदवारों का समर्थन नहीं करेंगे और सार्वजनिक रूप से चुनाव में हस्तक्षेप नहीं करेंगे.

ऋषि सुनक की दावेदारी है मजबूत

अभी के लिए ब्रिटेन में प्रधानमंत्री पद की दावेदारी में ऋषि सुनक की स्थिति काफी मजबूत दिखाई देती है. लगातार दो राउंड में उन्हें सर्वधिक वोट मिले हैं. दूसरे राउंड की बात करें तो भारतीय मूल की सुएला ब्रेवमैन को टोरी पार्टी के नेतृत्व की इस रेस में सबसे कम वोट मिले और वे इस दौर से बाहर हो गईं. सबसे ज्यादा वोट ऋषि सुनक को मिले. सुनक को 101 वोट और दूसरे स्थान पर रहीं पेनी मोर्डोंट को 83 वोट मिले. लिज ट्रस को 64, केमी बेडोनोच को 49 वोट और टॉम तुगेंदत को 32 वोट मिले. 

लेकिन अभी ये रेस यहीं पर समाप्त नहीं होने वाली है. वोटिंग का ये दौर ऐसे ही जारी रहने वाला है. अगले 5 दिन में 3 बार वोटिंग होगी. हर बार सबसे कम वोट पाने वाले उम्मीदवार बाहर होते चले जाएंगे. कहा जा रहा है कि 21 जुलाई तक इस प्रक्रिया को पूरा किया जा सकता है.

जब इस प्रक्रिया में सिर्फ दो उम्मीदवार रह जाएंगे, तब पीएम बनने की ये रेस और ज्यादा दिलचस्प बन जाएगी. असल में इस समय ब्रिटेन में टोरी पार्टी की सरकार है. जब इस रेस में सिर्फ दो उम्मीदवार रह जाएंगे, वे पूरे देश में जाकर कंजर्वेटिव पार्टी के सदस्यों से वोट मांगेंगे. दोनों उम्मीदवारों में जो भी पार्टी का नेता बनेगा, वही देश का पीएम होगा और बोरिस जॉनसन की जगह लेगा. बोरिस जॉनसन का स्थान लेने वाले ब्रिटेन में सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी के नए नेता एवं नए प्रधानमंत्री के नाम की घोषणा पांच सितंबर को की जाएगी.

कौन है ऋषि सुनक

ऋषि का जन्म हैंपशायर में हुआ. 39 वर्षीय ऋषि ने अपनी स्कूल की पढ़ाई ब्रिटेन के निजी विद्यालय विंचेस्टर कॉलेज से पूरी की थी. इसके बाद उन्होंने उच्च शिक्षा के लिए प्रतिष्ठित ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया. यहां से उन्होंने दर्शनशास्त्र, राजनीति और अर्थशास्त्र की पढ़ाई की. ऋषि ने अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए की पढ़ाई की तथा यहीं से डिग्री हासिल की. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत इन्वेस्टमेंट बैंक गोल्डमैन सैक्स से की और फिर बाद में एक निवेश फ़र्म की स्थापना की.

ऋषि पहली बार वर्ष 2015 से रिचमंड, यॉर्कशायर के सांसद बने और तब से लगातार वहां के सांसद हैं. पिछले साल ऋषि रिचमंड (यॉर्क्स) सीट से दूसरी बार सांसद चुने गए. ऋषि को अक्टूबर 2014 में पार्टी के पूर्व नेता और विदेश सचिव विलियम हेग की जगह रिचमंड (यॉर्क) के लिए कंजर्वेटिव उम्मीदवार चुना गया था. फिर 2015 में आम चुनाव हुए जहां ऋषि 19,550 वोट पाकर 36.2% के बहुमत से जीत गए और सांसद के रूप में चुने गए.

इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति के दामाद है ऋषि सुनक

ब्रिटेन के पीएम पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा है भारतीय मूल के ऋषि सुनक को. ऋषि सुनक फिलहाल ब्रिटेन के वित्त मंत्री हैं. भारत से उनका दूसरा नाता ये है कि वह भारतीय सॉफ़्टवेयर कंपनी इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति के दामाद हैं. अक्षता मूर्ति नारायण मूर्ति की बेटी हैं. वहीं ऋषि और अक्षता की दो बेटियां हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments