चीनी कार निर्माता BYD ने अपनी इलेक्ट्रिक पैसेंजर कार Atto 3 को भारत में पेश कर दिया है. इस इलेक्ट्रिक कार के जरिए कंपनी ने भारतीय कार बाजार में जोरदार एंट्री मारी है. यह एक इलेक्ट्रिक स्पोर्ट-यूटिलिटी कार है, जो पहले से ग्लोबल बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है. इसमें खास 521 किलोमीटर की रेंज मिलती है, जो कि इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा रेंज देने वाली गाड़ियों में इसे शामिल करती है. हालांकि कंपनी ने लॉन्च के दौरान इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है.
50,000 रुपये में करा सकते हैं बुकिंग
भले ही अब तक BYD-ATTO 3 की कीमत से पर्दा नहीं उठाया गया है. लेकिन कंपनी ने इस कार की बुकिंग शुरू कर दी है. 50,000 रुपये की टोकन मनी देकर इसे बुक कराया जा सकता है. ATTO 3 की डिलीवरी 2023 की शुरुआत में स्टार्ट होने की बात कही जा रही है. कंपनी की ओर से कहा गया है कि पहली 500 BYD-ATTO 3 ई-एसयूवी की डिलीवरी जनवरी 2023 में की जाएगी.
50 मिनट में 80% चार्ज होगी
अल्ट्रा-सेफ्टी ब्लेड बैटरी और बॉर्न EV प्लेटफॉर्म (ई-प्लेटफॉर्म 3.0) से लैस, BYD-ATTO 3 में 50 मिनट में 0 प्रतिशत से 80 फीसदी तक चार्ज होती है. इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में 60.48 kWh की पावरफुल बैटरी दी गई है. इसके साथ ही इसमें 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा का एक्सीलरेशन टाइम 7.3 सेकेंड में हासिल करने की क्षमता है. इसके व्हील साइज 18 इंच हैं.
इन रंगों में मिलेगी E-SUV
BYD-ATTO 3 इलेक्ट्रिक एसयूवी को भारत में ई-प्लेटफॉर्म 3.0 पर तैयार किया गया है. इसके साथ ही इसमें इलेक्ट्रिक स्लाइड और एंटी पिंच सुविधाओं के साथ 1,261 मिलीमीटर लंबा और 849 मिलीमीटर चौड़ा पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है. इस ई-एसयूवी में चार कलर की रेंज मिलेगी. इनमें Boulder Grey, Parkour Red, Ski White और Surf Blue शामिल हैं.
सेफ्टी के लिए 7 एयरबैग्स
अन्य फीचर्स की बात करें तो BYD-ATTO 3 में 7 एयरबैग्स दिए गए हैं. इसके अलावा इसमें L2 एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) BYD डिपायलट, एक 12.8-इंच का एडेप्टिव रोटेटिंग सस्पेंशन इलेक्ट्रॉनिक पैड, 360 डिग्री होलोग्राफिक ट्रांसपेरेंट इमेजिंग सिस्टम, एनएफसी कार्ड की, व्हीकल टू लोड (VTOL) मोबाइल पॉवर स्टेशन समेत अन्य सुविधाएं मौजूद हैं.