फेमस कंपनी Unilever के कई ड्राई शैंपू प्रोडक्ट्स में कैंसर पैदा करने वाला केमिकल पाया गया है. कंपनी ने Dove, Nexxus, Suave, TIGI और TRESemmé एयरोसोल ड्राई शैंपू को अमेरिकी बाजार से वापस मंगवा लिया है. अमेरिका फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) के मुताबिक ये प्रॉडक्ट्स अक्टूबर 2021 से पहले बनाए गए थे और पूरे देश में रिटेलर्स को डिस्ट्रीब्यूट किए गए थे.
किस केमिकल से हो सकता है कैंसर
एक रिपोर्ट के अनुसार ड्राई शैम्पू में बेंजीन (Benzene) नमक केमिकल पाया गया है जिससे कैंसर होने की सम्भावना जताई गई है. इन ड्राई शैम्पू में Dove Dry Shampoo Volume and Fullness, Dove Dry Shampoo Fresh Coconut, Nexxus Dry Shampoo Refreshing Mist और Suave Professionals Dry Shampoo Refresh and Revive शामिल हैं.
एफडीए ने अपने रिकॉल नोटिस में कहा है कि बेंजीन कई तरह से इंसान के शरीर में जा सकती है. यह सूंघने, मुंह के जरिए और स्किन के जरिए शरीर में जा सकती है. इससे ल्यूकेमिया (leukemia) और ब्लड कैंसर (blood cancer) हो सकता है. एफडीए का कहना है कि लोगों को ऐसे प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल बंद करना चाहिए और अपने पैसे वापस लेने के लिए UnileverRecall.com की वेबसाइट पर विजिट करनी चाहिए. इस बारे में यूनिलीवर ने तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की है.
2021 अक्टूबर में बनाए गए थे प्रोडक्ट्स
शुक्रवार को FDA की वेबसाइट पर पोस्ट किए गए एक नोटिस के अनुसार, यूनिलीवर का यह प्रोडक्ट अक्टूबर 2021 से पहले बनाए गए थे और पुरे विश्व के रिटेलर्स को सप्लाई भी किए गए थे. हालांकि, अब जब इन प्रोडक्ट्स में कैंसर पैदा करने वाला केमिकल पाया गया तब कंपनी इसे वापस मंगा रही है.
इस खबर ने एक बार फिर पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स में एरोसोल की सुरक्षा के बारे में सवाल उठाता है. पिछले डेढ़ साल में कई एयरोसोल सनस्क्रीन जैसे कि जॉनसन एंड जॉनसन की न्यूट्रोगेना, एडजवेल पर्सनल केयर कंपनी की बनाना बोट और बीयर्सडॉर्फ एजी की कॉपरटोन के साथ-साथ प्रॉक्टर एंड गैंबल कंपनी जैसे स्प्रे-ऑन एंटीपर्सपिरेंट्स को लेकर ऐसी खबरें आ चुकी हैं.