कार्तिक मास की पूर्णिमा एवं देव दिवाली के दिन लगने वाला साल का आखिरी चंद्र ग्रहण है. यह चंद्र ग्रहण 8 नवम्बर 2022 को लगने वाला है. चंद्र ग्रहण भारत में भी दिखाई देगा जिसके कारण इसका सूतक काल भारत में भी मान्य होगा. इससे पहले इस साल पहला चंद्र ग्रहण 16 मई 2022 को लगा था. 08 नवंबर को कार्तिक माह की पूर्णिमा तिथि भी है. ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार, देव दिवाली के दिन चंद्र ग्रहण लगने से इसका महत्व और अधिक बढ़ जाता है.
चंद्र ग्रहण का तिथि और समय
भारतीय समय के अनुसार चंद्रग्रहण दोपहर 2 बजकर 41 मिनट से शुरु हो जाएगा, जो शाम 6 बजकर 20 मिनट पर समाप्त होगा.
सूतक सुबह 8 बजकर 20 मिनट से शुरु हो जाएगा.
कहां-कहां दिखाई देगा चंद्र ग्रहण
यह चंद्र ग्रहण पूर्ण चंद्र ग्रहण होगा जिसे अमेरिका में साफ़ दिखाई देगा. भारत में यह चंद्रग्रहण कुछ इलाको में पूर्ण तो कुछ जगहों पर आंशिक चंद्रग्रहण दिखाई देगा. यह चंद्र ग्रहण उत्तर-पूर्वी, यूरोप, एशिया, आस्ट्रेलिया, उत्तरी अमेरिका, अधिकांश दक्षिण अमेरिका,प्रशांत, अटलांटिक,हिंद महासागर,आर्कटिक और अंटार्कटिका में दिखाई देगा.
चंद्रग्रहण सूतक काल सावधानी
- सूतक काल के समय खाना नहीं खाना चाहिए और न बनाना चाहिए लेकिन ग्रहण के समय बीमार व्यक्ति खाना खा सकता है.
- सूतक काल में पूजा पाठ नहीं करना चाहिए और पके हुए खाने में तुलसी का पत्ता डाले.
- ग्रहण के समय गर्भवती महिलाओं को सुई आदि नुकीली चीजो का उपयोग नहीं करना चाहिए और सोना भी नहीं चाहिए.
- चंद्र ग्रहण के दौरान किसी भी तरह के शुभ और मांगलिक कार्यों को करने की मनाही होती है.