दिवाली का त्यौहार अब समाप्त हो चुका है और कल यानि 28 अक्टूबर 2022 से नहाय खाय महापर्व छठ पूजा का आरंभ हो चूका है. छठ पूजा महापर्व को कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से सप्तमी तिथि तक, कुल चार दिनों तक मनाया जाता है. हालांकि चार दिवसीय महापर्व का तीसरा दिन सबसे खास होता है, क्योंकि कार्तिक शुक्ल षष्ठी को शाम के समय डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है और अगले दिन उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के बाद इस पर्व का समापन होता है.
इस त्यौहार की तैयारियां बहुत पहले से ही शुरू हो जाती है. इस महापर्व के तीसरे दिन महिलायें सज-संवरकर, सोलह श्रृंगार करके संध्या अर्घ्य देती हैं और सूर्य देव व छठी मैया की उपासना करती हैं. इस अवसर पर पर्व की शुभता बढ़ाने और हाथों की सुंदरता में चार चांद लगाने के लिए महिलाएं अपने हाथों में मेहंदी रचाती हैं. अगर आप भी इस महापर्व पर हाथो की खूबसूरती बढाने के लिए इन मेहंदी डिज़ाइन को ट्राई कर सकते है.
–