Wednesday, November 23, 2022
HomeEntertainmentChup Review: सनी देओल और पूजा भट्ट ने दर्शको को बनाया अपना,...

Chup Review: सनी देओल और पूजा भट्ट ने दर्शको को बनाया अपना, लोगो ने चुप’ को बताया ‘ब्रह्मास्त्र’ से बड़ी ब्लॉकबस्टर

सनी देओल और पूजा भट्ट स्टारर फिल्म ‘चुप’ इस शुक्रवार सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. आर बाल्की बॉलीवुड के सबसे कमाल के स्टोरी थ्रिलर मूवी निर्देशक के तौर पर सबके सामने आते हैं. उन्होंने चीनी कम, शमिताभ, की एंड का और पा जैसी कमाल की फिल्में दी है. ऐसे में अब आर बाल्की ले कर आए हैं चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट जिसमें दुलकर सलमान, सनी देओल, श्रेया धनवंतरी, पूजा भट्ट, सरन्या पोनवन्नन जैसे जबरदस्त स्टार नजर आने वाले हैं. इस क्राइम थ्रिलर को देखने के बाद दर्शकों ने सोशल मीडिया पर अपने रिएक्शन देने शुरू भी कर दिए हैं

क्या है फिल्म की कहानी

एक रात मुंबई में हुए मर्डर से सनसनी फैल जाती है. जाने-माने क्रिटिक नितिन श्रीवास्तव को बेरहमी से काटकर मार दिया गया है. इस केस को देख रहे अरविंद माथुर (सनी देओल) इसकी मिस्ट्री सॉल्व कर ही रहे होते हैं कि फिर एक के बाद एक और मर्डर होते हैं. हैरानी की बात है कि तीनों ही मरने वाले फिल्म क्रिटिक थे. ऐसे में अरविंद सीरियल किलर, जो केवल क्रिटिक्स को ही टारगेट कर रहा है, की तलाश में लगते हैं.

शहर में दहशत इतनी हावी हो जाती है कि क्रिटिक फिल्म के बारे में निगेटिव लिखना बंद कर देते हैं. लेकिन इसके बावजूद एक और क्रिटिक की बली चढ़ती है. इस मिस्ट्री में अरविंद अपनी दोस्त जेनोबिया (पूजा भट्ट) की मदद लेता है, जो पेशे से क्रिमिनल साइकॉलजिस्ट हैं. इस कड़ी में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट नीला मेनन (श्रेया धनवंतरी) भी इस पहेली को सुलझाने में अरविंद का साथ देती है. आखिर सीरियल किलर ने क्रिटिक्स को ही टारगेट क्यों बनाया है? उसकी मंशा क्या रही होगी? क्या उसे खोजने में अरविंद सफल होते हैं? यह जानने के लिए आपको थिएटर की ओर रुख करना होगा

कैसा ही एक्टिंग

चुप में सनी देओल को देखकर आप खुश हो रहे हैं लेकिन दुलकर सलमान ने अपनी एक्टिंग से हर किसी को अपना बना लिया है. सीता रमन ने अपने काम से सबके दिल पर राज करने वाले एक्टर ने एक बार फिर से ये दिखा दिया है कि वो एक जबरदस्त एक्टर है. दुलकर सलमान ने एक किलर के तौर पर कमाल की एक्टिंग की है और फिल्म में उन्होंने एक दमदार काम किया है. अपने गुस्से,पागलमान में वो निखकर कर सामने आए हैं.

श्रेया धनवंतरी एक फिल्म रिपोर्टर का किरदार निभाती हुई ईमानदारी की भावना सबके अन्दर लाती हैं, जो सिनेमा की दुनिया से प्यार करती हैं. सनी देओल के पास कुछ करने को खास नहीं है लेकिन उन्होंने अपने रोल के साथ न्याय किया है. मनोवैज्ञानिक के रूप में पूजा भट्ट एक छोटी लेकिन तेजतर्रार भूमिका में अपने रोल के साथ न्याय करती हैं. ‘चुप’ की कहानी आर. बाल्की ने लिखी है. अपनी इस फिल्म को उन्होंने एक्टर-डायरेक्टर गुरु दत्त को भी ट्रिब्यूट दिया है. फिल्म में म्यूजिक अमित त्रिवेदी और गीत स्वानंद किरकिरेम ने दिया है, वहीं एक गाना अमिताभ बच्चन ने भी कंपोज किया है.

दर्शको को पसंद आ रही चुप

सनी देओल, दुलकर सलमान और पूजा भट्ट स्टारर क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘चुप’ शुक्रवार, 23 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म की एडवांस बुकिंग काफी जबरदस्त है. इसे और भी कामयाब बनाने के लिए मेकर्स ने इसे दर्शकों को फ्री में दिखाया है. सोशल मीडिया पर दर्शकों ने इसे अभी से ब्लॉकबस्टर करार दे दिया है.

आयोजकों ने चुप के फ्रीव्यू के बाद एक व्हाइट बोर्ड भी लगाया था जिस पर दर्शकों को फिल्म कैसी लगी यह लिखना था. लोगों ने फिल्म को शानदार बताया और सोशल मीडिया पर भी एक के बाद एक ने इस फिल्म की तारीफ कर दी. एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि- बहुत ही शानदार फिल्म है आप सभी जरूर देखें.

एक अन्य ने लिखा- आप कितने अविश्वसनीय कलाकार हैं @dulQuer आपने एक बार फिर कर दिखाया। #चुप एक इमर्सिव और इंटेंस थ्रिलर, बहुत संतुलित लेखन और कुछ सुपर सुपर चिलिंग मोमेंट्स है. काफी शानदार रहा और लोगों को पसंद आया. शानदार बैकग्राउंड स्कोर.

दुस्साहसी, मूल, विटी, जगमगाता और सबसे बढ़कर गुरु दत्त को एक प्रेम पत्र. चुप एक यात्रा से अधिक है! अगर आपको फिल्में पसंद हैं तो यह फिल्म आपको जरूर पसंद आएगी. बहुत बढ़िया टीम #चुप

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments