तमिल सिनेमा के फेमस अभिनेताओ में चियान विक्रम का नाम जाना जाता है उनकी फिल्म कोबरा’ जल्द ही सिनेमाघरो में धूम मचने के लिए तैयार है. इसी बीच आज फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर इतना धांसू है कि आपको सिनेमा घरो में जाने को मजबूर कर देगा ‘कोबरा’ एक जबरजस्त एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसमें चियान विक्रम 25 अलग-अलग अवतारों में देखने को मिलेगे. तमिल की इस फिल्म के जरिये भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफ़ान पठान अभिनय की दुनिया में अपना हाथ आजमाने जा रहे है . इसमे इरफ़ान एक पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आ रहे ट्रेलर,को फैंस से भी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है.
क्या है फिल्म की कहानी
इस फिल्म में मुख्य किरदार के रूप से चियान विक्रम है जो एक मैथमेटिशियन का रोल निभा रहे हैं, जिसे गणित में महारत हासिल है. अपने मैथमैटिक कॅल्क्युलेशन से वो हर चीज़ को पहले से ही जान लेते हैं. क्या कब होगा, कितनी स्पीड में कितनी देर में होगा, उसका क्या असर होगा सब कुछ अब इतना महान गणितज्ञ है तो जाहिर है उसका गलत इस्तेमाल करने के लिए विलेन भी होंगे. विक्रम तो फिल्म में सीधे-साधे आदमी हैं लेकिन जब उनपर हमला होता है तो वह अपना रौद्र रूप ले लेते हैं. फिल्म का ट्रेलर भी सामने आ गया है, जो काफी शानदार लग रहा है. ट्रेलर में विक्रम के 25 लुक में से कुछ दिखाए भी गए हैं बस इसके आगे की कहानी जानने के लिए आपको थियेटर जाना होगा
क्रिकेटर इरफ़ान पठान कर रहे तमिल फिल्म से डेब्यू
भारत के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर इरफान पठान ने अब एक्टिंग में भी हाथ आजमाने का फैसला कर लिया है. ‘कोबरा’ फिल्म से डेब्यू कर रहे हैं. इस फिल्म में उनके डेब्यू को लेकर उनके फैन्स काफी उत्साहित है क्रिकेट के मैदान पर जलवा बिखेरने वाले इरफान पर्दे पर क्या करते हैं ये देखने के लिए सब बेसब्री से फिल्म रिलीज होने का इन्तजार कर रहे है. इस फिल्म में इरफान एक इंटरपोल ऑफिसर के रोल में नजर आएंगे. ट्रेलर देख लग रहा है कि इरफान का जादू पर्दे पर भी चल जाएगा.
आपको बता दे कि फिल्म ‘कोबरा’ में संगीत प्रसिद्ध संगीतकार ए आर रहमान ने दिया है और चियान विक्रम ,इरफ़ान पठान के अलावा इस फिल्म में श्रीनिधि शेट्टी मुख्य भूमिका में हैं. मिया जॉर्ज, रोशन मैथ्यू, सरजानो खालिद, पद्मप्रिया, मोहम्मद अली बेग, कनिहा, मिरनालिनी रवि, मीनाक्षी और के.एस. रविकुमार भी फिल्म में सहायक भूमिकाओं में दिखाई पड़ेगे.
कब होगी फिल्म कोबरा रिलीज
चियान विक्रम की यह मूवी पुरे भारत में 31 अगस्त को रिलीज होगी. यह विक्रम की पहली फिल्म है जिसे तमिल तेलगू और हिंदी के साथ साथ भारत में कई भाषाओ एक साथ रिलीज होने जा रही है.