Saturday, November 19, 2022
HomeTrendingRAJU SRIVASTAVA Death: फेमस कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन, अरविन्द केजरीवाल ने दी...

RAJU SRIVASTAVA Death: फेमस कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन, अरविन्द केजरीवाल ने दी श्रद्धांजलि

देश को अपने कॉमेडी से हंसाने वाले महान कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का बुधवार यानि आज दिल्ली के एम्स (AIIMS)अस्पताल में निधन हो गया. राजू श्रीवास्तव एक माह पहले जिम में एक्सरसाइज करते वक्त अचानक गिर पड़े थे और उन्हें उस दौरान हार्ट अटैक आया. वो बीते 41 दिनों से अस्पताल में भर्ती थे. राजू के परिवार ने निधन की पुष्टि की है. राजू श्रीवास्तव के मौत की खबर सामने आने के बाद से ही पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है. हर कोई नम आंखों से राजू को श्रद्धांजलि दे रहा है. 

10 august से थे वेंटिलेटर पर

देश के फेमस कॉमेडियन ने आज दुनिया से अलविदा कर दिया, कॉमेडियन को 10 अगस्त को सुबह जिम करते वक्त हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के AIIMS में भर्ती कराया गया था. जहाँ डॉक्टरों ने उनके सिर का सीटी स्कैन कराया तो दिमाग के एक हिस्से में सूजन मिली थी. AIIMS में राजू की एंजियोप्लास्टी की गई थी, जिसमें हार्ट के एक बड़े हिस्से में 100% ब्लॉकेज मिला था.

15 दिन बाद उनके चाहने वालो के लिए गुड न्यूज मिली थी कि उन्होंने अपना एक पैर मोड़ा था, लेकिन उन्हें होश नहीं आया और उनका ब्रेन भी रिस्पॉन्स नहीं कर रहा था. डॉक्टरों के साथ परिजनों में भी उम्मीद जाग गई थी कि वो जल्द ही सकुशल स्वस्थ होकर अस्पताल से बाहर आ जाएंगे. लेकिन फिर उन्हें बुखार आया और फिर वो दोबारा इससे उबर नहीं सके. राजू के परिवार में उनकी पत्नी शिखा, बेटी अंतरा, बेटा आयुष्मान, बडे़ भाई सीपी श्रीवास्तव, छोटे भाई दीपू श्रीवास्तव, भतीजे मयंक और मृदुल हैं.

अरविन्द केजरीवाल ने दी श्रद्धांजलि 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने ट्वीट कर दुःख व्यक्त करते हुए कहा, मशहूर हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव जी का निधन बेहद दुखद. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें. इस दुख की घड़ी में उनके परिजनों एवं सभी प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएँ.

राजनाथ सिंह ने दुःख व्यक्त किया

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी राजू के निधन पर दुःख व्यक्त करते हुए ट्वीट कर कहा, सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार, राजू श्रीवास्तव जी के निधन से मुझे गहरा दुःख हुआ है. वे एक मंझे हुए कलाकार होने के साथ-साथ एक बेहद ज़िंदादिल इंसान भी थे. सामाजिक क्षेत्र में भी वे काफ़ी सक्रिय रहते थे. उनके शोकाकुल परिवार एवं प्रशंसकों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ. ॐ शान्ति!

एमपी के मुख्यमंत्री ने किया ट्वीट

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा, अपनी कला से हास्य को नया रंग देने प्रसिद्ध कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव जी के निधन का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ. हंसते-हंसाते आप ऐसे चले गये कि मनोरंजन जगत में कभी न भरने वाला एक बड़ा शून्य छोड़ गये.

हास्य अभिनेता राजू श्रीवास्तव का 25 दिसंबर 1963 को जन्म हुआ था. बचपन में बर्थडे पार्टी में कविता और मिमिक्री के जरिये उन्होंने लोकप्रियता हासिल की. 1982 में वो मुंबई गए औऱ शुरुआती दिनों में ऑटो रिक्शा भी चलाया. शोले के बाद अमिताभ बच्चन की मिमिक्री से उन्हें सुर्खियां मिलीं. एक दशक बाद उन्हें बॉलीवुड में पहचान मिली औऱ फिर उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments