Monday, March 27, 2023
HomeSportsCommonwealth Games 2022 Mirabai chanu Win Gold in 49 KG: कॉमनवेल्थ...

Commonwealth Games 2022 Mirabai chanu Win Gold in 49 KG: कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को मिला अपना पहला गोल्ड, मीराबाई ने दिलाया गोल्ड

टोक्‍यो ओलंपिक 2020 में भारत को सिल्‍वर मेडल जिताने वाली एथलीट मीराबाई चानू ने शनिवार को महिला वेटलिफ्टिंग 49 किलो भार वर्ग में कमाल कर दिया. मीराबाई ने 49 किलोग्राम भार वर्ग में अपना कमाल दिखाते हुए गोल्ड पर कब्जा किया. ये इस साल भारत का पहला गोल्ड मेडल है. स्‍नेच और क्‍लीन एंड जर्क राउंड के अंत में वेटलिफ्टिंग के लिए आई मीराबाई चानू ने बेहद आसानी से बिना किसी टक्‍कर के गोल्‍ड पर कब्‍जा किया.

एकतरफा अंदाज में जीता गोल्ड

मीराबाई ने कॉमनवेल्थ गेम्स के 49 किलोग्राम भार वर्ग का गोल्ड बिल्कुल ही एकतरफा अंदाज में जीता है. दूसरे देशों के खिलाड़ी आज मीराबाई के आस-पास भी नहीं थे. चाहे बात स्नैच की हो या फइर क्लीन एंड जर्क की. मीराबाई दूसरे खिलाड़ियों से बहुत ज्यादा आगे थीं. मीराबाई ने स्नैच में 88 किलो वजन उठाया. वहीं उन्होंने क्लीन एंड जर्क में कुल 113 किलोग्राम वजन उठाया. इस तरह से उनका कुल स्कोर 201 रहा. इतना ही नहीं मीराबाई ने कॉमनवेल्थ रिकॉर्ड के साथ ये गोल्ड मेडल जीता है. 

भारत के अब कुल 3 पदक

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में ये भारत का पहला गोल्ड मेडल है. इसी के साथ भारत के अब कुल 3 पदक हो चुके हैं. ये तीनों मेडल वेटलिफ्टिंग में ही आए हैं. मीराबाई से पहले भारत के लिए संकेत महादेव ने सिल्वर और गुरुराज पुजारी ने ब्रॉन्ज मेडल जीता. मॉरिशस की मेरी हानित्रा रोइल्या रानाइवोसोआ कुल 172 किग्रा वजन उठाकर चानू से काफी पीछे दूसरे स्थान पर रही जबकि कनाडा की हना कामिन्स्की ने 171 किग्रा वजन उठाकर कांस्य पदक जीता. चानू ने स्नैच वर्ग में राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप और राष्ट्रमंडल खेलों का रिकॉर्ड तोड़ा. उन्होंने क्लीन एवं जर्क तथा कुल वजन में भी नया रिकॉर्ड बनाया.  

पीएम ने दी बधाई

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीराबाई चानू को गोल्ड जीतने पर बधाई दी है. पीएम ने एक ट्वीट के जरिए कहा, ‘असाधारण मीराबाई चानू ने भारत को एक बार फिर गौरवान्वित किया! हर भारतीय इस बात से खुश है कि उन्होंने बर्मिंघम खेलों में एक स्वर्ण पदक जीता और एक नया राष्ट्रमंडल रिकॉर्ड बनाया. उनकी सफलता कई भारतीयों को प्रेरित करती है, विशेषकर नवोदित एथलीटों को.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments