कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला के द्वारा यह जानकारी दी गयी है की सोनिया गांधी कोरोना संक्रमित हो गई हैं. सोनिया गांधी 75 वर्ष की हैं. सोनिया गांधी को बुधवार शाम को हल्का बुखार आया था, इसके बाद हुए उनकी जांच की गई तो वह कोरोना संक्रमित पाई गईं.
सुरजेवाला ने कहा कि सोनिया गांधी पिछले एक सप्ताह में बहुत सारे नेताओं, कार्यकर्ताओं से मिलीं जिसके कारण उन्हें संक्रमण हो गया.सूत्रों का कहना है कि सोनिया गांधी भले ही कोरोना पॉजिटिव हैं, लेकिन उन्हें ज्यादा परेशानी नहीं है. सोनिया गांधी के संपर्क में आए कुछ और नेताओं में भी कोरोना संक्रमण के लक्षण मिले हैं.
सोनिया गांधी ने खुद को किया आइसोलेट
सुरजेवाला ने बताया कि सोनिया गांधी ने खुद को आइसोलेट कर लिया है. उन्होंने उनके संपर्क में आए सभी नेताओं से जांच कराने की अपील की है. फिलहाल उनका इलाज चल रहा है. वह जल्द ही स्वस्थ हो जाएंगी. बता दें कि 8 जून को सोनिया गांधी को प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश भी होना है.
सोनिया गांधी इन दिनों सेहत को लेकर काफी परेशान रही हैं. कोरोना से पहले वो फेफड़ों में संक्रमण का शिकार हो चुकी हैं. यहां तक की उन्हें दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसी अस्पताल में सोनिया गांधी का रुटीन चेकअप भी होता है.
8 जून को प्रवर्तन निदेशालय ने उनको पूछताछ के लिए बुलाया है. यह पूछताछ नेशनल हेराल्ड से जुड़े केस में होनी है. सुरजेवाला ने कहा कि सोनिया गांधी के दो-तीन दिन में ठीक होने की उम्मीद है.
PM ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना
इस खबर के बाद प्रधानमंत्री PM मोदी ने ट्वीट कर उनके ठीक होने की दुआ की है. पीएम मोदी ने लिखा, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी जी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.”