भारत में कोविड-19 के मामले एक बारफिर तेज रफ़्तार के साथ आगे बढ़ रहे है | आज स्वास्थ्य मंत्रालय ने जो कोरोना के आंकड़े पेश किए हैं वह चिंताजनक है | रविवार के आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 2593 मामले सामने आए हैं जो कि कल की तुलना में 66 अधिक है।
इस दौरान 44 लोगों की मौत भी हुई। हालांकि, 1755 लोग डिस्चार्ज भी हुए। देश में सक्रिय मरीज की संख्या भी बढ़कर 15,873 हो गई जो कि चिंता का विषय है। महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 5,22,193 लोगों की मौत हुई है। वहीं इस दौरान कुल 4,25,19,479 लोग स्वस्थ भी हुए।
अगर हम बात करे दिल्ली की तो राष्ट्रीय राजधानी में बीते 24 घंटों में कोरोना के 1094 मामले सामने आए हैं और इस दौरान दो लोगों की मौत भी हुई। संक्रमण दर अभी भी चार फीसदी से ऊपर बना हुआ है। दिल्ली में वर्तमान में संक्रमण दर 4.82 फीसदी है। वहीं महाराष्ट्र में भी बीते 24 घंटों में कोरोना के 194 मामले सामने आए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार यह 25 मार्च के बाद सबसे अधिक मामले हैं। बता दें कि 25 मार्च को महाराष्ट्र में 272 मामले सामने आए थे।