हर घर दस्तक 2.0 अभियान का मुख्य प्रयोजन घर घर जाकर टीकाकरण करना है. इस योजना के तहत भारत की प्रत्येक आबादी को टीका लगाना है. इसके अलावा महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए फिर से हर जगह मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार बस ट्रेन भीड़ भाड सिनेमा हाल और आडिटोरियम में मास्क लगाना अनिवार्य है.
सरकार ने वेक्सीन लेने पर दिया जोर
केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय द्वारा जारी बयान के अनुसार सभी केद्र शासित और राज्यों को टीकाकरण की गति को बढ़ाना चाहिए. मंत्रालय के अनुसार कोरोना टीकाकरण को मिशन की तरह चलाने को रेखांकित किया है जिससे मामलों में आई कमी को और कम किया जा सके.
कोरोना (Corona) की चौथी लहर के संभावित खतरे को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार के निर्देशानुसार BMC के अधिकार क्षेत्र में एक जून 2022 से 31 जुलाई 2022 तक ”हर घर दस्तक” (Har Ghar Dastak) अभियान की शुरुआत हुई है ताकि टीकाकरण (Vaccination) और निर्माण कार्य में तेजी लाई जा सके.
12 से 14 और 15 से 17 वर्ष की आयु के सभी बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा. साथ ही वृद्धाश्रम और अन्य वरिष्ठ नागरिकों (60 वर्ष या उससे अधिक) को बूस्टर डोज (Booster Dose) देने का काम भी बीएमसी करेगी.
3 जनवरी 2022 से 15 से 17 साल के लाभार्थियों का टीकाकरण किया जा रहा है. इसके साथ ही 16 मार्च 2022 से 12 से 14 वर्ष के आयु वर्ग के लाभार्थियों को COVID-19 के खिलाफ टीका लगाया जा रहा है.