Saturday, November 26, 2022
HomeTrendingKrunal Pandya and Pankhuri Sharma welcomes first child: क्रुणाल पंड्या के...

Krunal Pandya and Pankhuri Sharma welcomes first child: क्रुणाल पंड्या के घर आई खुशखबरी, क्रुणाल पंड्या बने पापा और हार्दिक चाचा

भारतीय टीम के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या और उनकी पत्‍नी पंखुड़ी शर्मा के घर बड़ी खुशखबरी ने दस्तक दी है. क्रुणाल पंड्या की वाइफ पंखुरी ने बेटे को जन्म दिया है. क्रुणाल ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है और फैन्स के साथ खुशखबरी साझा की है. क्रुणाल पंड्या पापा बने हैं मतलब कि हार्दिक पंड्या का भी प्रमोशन हो गया है. वो पापा तो थे ही अब वो भी चाचा बन गए हैं. सोशल मीडिया पर बेटे और पत्नी संग तस्वीर पोस्ट करते हुए क्रुणाल पंड्या ने घर आए नन्हें मेहमान का नाम भी बताया. उन्होंने कवीर क्रुणाल पंड्या रखा है.

कब हुयी थी दोनों की शादी

क्रुणाल पांड्या और मॉडल पंखुड़ी शर्मा ने 27 दिसंबर 2017 को शादी की थी. शादी के बंधन में बंधने के करीब पांच साल के बाद वे पेरेंट्स बने हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि पंखुड़ी को क्रिकेट देखना पसंद नहीं है, लेकिन वे क्रुणाल पांड्या के सारे मैच देखती हैं. क्रुणाल पांड्या ने 2018 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. इसके बाद से वे 19 टी20 और 5 ODI मैच खेल चुके हैं.

क्रुणाल पांड्या ने शेयर की फोटोज

क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) और पंखुड़ी शर्मा (Pakhuri Sharma) ने अपने बच्चे का नाम कवीर पांड्या (Kavir Pandya) रखा है. दरअसल, क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने अपनी पत्नी पंखुड़ी शर्मा के साथ बेटे की दो फोटो शेयर किया है.पहली फोटो में दोनों कपल अपने बच्चे को चूमते नजर आ रहे हैं. और दूसरी फोटो में भारतीय ऑलराउंडर अपनी पत्नी पंखुड़ी शर्मा (Pakhuri Sharma) को देख रहे हैं.

बधाई देने वालों का लगा तांता

क्रुणाल पंड्या के पिता बनने की खबर सोशल मीडिया पर फैलते ही उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया. हर कोई उन्हें मुबारक बाद देने को आतुर दिखे. इनमें पंड्या ब्रदर्स के फैंस तो थे ही साथ ही कुछ क्रिकेटर भी शामिल रहे. केएल राहुल ने कमेंट किया कि दोनों को बहुत-बहुत बधाई हो. मोहसिन खान ने अपने बधाई संदेश में लिखा- “मुबारकबाद भइया.” हार्दिक पंड्या की वाइफ नताशा ने लिखा हार्ट इमोजी कमेंट किया. ज़हीर खान की वाइफ सागरिका ने भी कमेंट किया और क्रुणाल-पंखुरी को बधाई दी. उन्होंने क्रुणाल पंड्या के इस्टा पोस्ट पर लिखा, ” मुबारकबाद! और छोटे को ढेर सारा प्यार.”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments