CBSE ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा, CTET 2022 के आवेदन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जिसके अनुसार परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 31 अक्टूबर से शुरू होगी. वहीं आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 नवम्बर तक है. इसके अलावा आवेदन शुल्क का भुगतान 25 नवंबर तक किया जा सकेगा. सीटीईटी परीक्षा दिसंबर 2022-जनवरी 2023 में कंप्यूटर बेस्ड मोड से आयोजित होगी. जल्द ही सीटीईटी का विस्तृत नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी कर दिया जाएगा.
कौन कर सकता है आवेदन
CTET Paper – 1 के लिए आवेदन योग्यता ( पहली कक्षा से 5वीं कक्षा तक)
50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास एवं दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन
या
50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास एवं 4 वर्षीय B.EI.Ed
या
50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास एवं दो वर्षीय डिप्लोमा इन एजुकेशन (स्पेशल एजुकेशन)
या
50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन एवं बीए
CTET Paper- 2 के लिए आवेदन योग्यता ( छठी कक्षा से 8वीं कक्षा तक)
ग्रेजुएशन एवं डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन
या
50 फीसदी मार्क्स के साथ ग्रेजुएशन एवं बीएड
या
50 फीसदी मार्क्स के साथ 12वीं पास एवं 4 वर्षीय B.EI.Ed
या
50 फीसदी मार्क्स के साथ 12वीं पास एवं 4 वर्षीय B.A/B.Sc.Ed या B.A.Ed/B.Sc.Ed.
या
50 फीसदी मार्क्स के साथ ग्रेजुएशन एवं बीएड (स्पेशल एजुकेशन)
आवेदन शुल्क क्या है
CTET के लिए आवेदन शुल्क जनरल और ओबीसी – एक पेपर के लिए 1000 रुपये, दोनों पेपर के लिए 1200 रुपये,एससी, एसटी व दिव्यांग उम्मीदवार – एक पेपर के लिए 500 रुपये, दोनों पेपर के लिए 600 रुपये है आपको बता दे सीटीईटी की मान्यता अब सात साल की बजाय आजीवन के लिए कर दी गई है. सीटीईटी का आयोजन दिसंबर माह में सीबीटी मोड में 20 भाषाओं में होगा.
CTET परीक्षा पास के लिए न्यूनतम अंक
CTET की परीक्षा पास करने के लिए किसी भी उम्मीदवार को न्यूनतम योग्यता अंक हासिल करना आवश्यक है. सामान्य वर्ग के छात्रों को परीक्षा में कम से कम 60 प्रतिशत लाना जरूरी है. वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्रों के लिए यह न्यूनतम अंक 55 प्रतिशत है.
CTET के लिए निगेटिव मार्किंग
पिछले वर्ष केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में निगेटिव मार्किंग न होने के कारण माना जा रहा है कि सीटीईटी 2022 में भी निगेटिव मार्किंग नहीं होगी. अधिक जानकारी के लिए आप केन्द्रीय शिक्षा परिषद् की वेबसाइट पर जाए.
ऐसे करें आवेदन
- सीटेट की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर क्लिक करें.
- होमपेज पर ‘CTET December 2022 Apply Online Link’ (31 अक्टूबर से एक्टिव होगा) पर क्लिक करें.
- पहली बार अप्लाई कर रहे हैं तो न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक कर मांगी गई जानकारियां दर्ज कर दें.
- लॉग इन क्रेडेंशियल जनरेट करें.
- अब इसकी मदद से अपना आवेदन फॉर्म भरें.
- मांगी गई डिटेल्स के साथ अपने डॉक्यूमेंट्स की स्कैन कॉपी अपलोड करें.
- अंत में शुल्क का भुगतान कर आवेदन फॉर्म जमा कर लें.