केंद्रीय विश्वविद्यालयों में पोस्ट ग्रेजुएशन के पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है| जो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं | वे NTA की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं |
सीयूईटी-पीजी के लिए 19 मई, 2022 को नोटिफिकेशन जारी की गई है | उम्मीदवार इस बात का बेहद खास ध्यान रखें कि आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 जून 2022 है और एप्लीकेशन फीस 19 जून तक भरा जा सकता है। बिना एप्लीकेशन फीस भरे फॉर्म मान्य नहीं होगा। इसके साथ ही एप्लीकेशन करेक्शन का प्रोसेस 20 जून से 22 जून तक चलेगा।
सीयूईटी पीजी 2022 की परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा किया जाएगा | परीक्षाएं जुलाई के आखिरी सप्ताह में आयोजित की जाएंगी | परीक्षाएं कंप्यूटर बेस्ड होंगी | नेशनल टेस्टिंग एजेंसी अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू सहित 13 भाषाओं में CUET परीक्षा 2022 आयोजित करेगी।
CUET PG 2022 ऐसे करे आवेदन
सबसे पहले एनटीए सीयूईटी की ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं।
वेबसाइट के होमपेज पर उपलब्ध CUET PG 2022 लिंक पर क्लिक करें।
लॉगिन डिटेल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
एप्लीकेशन फॉर्म भरें और शुल्क का भुगतान करें।
फॉर्म भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।
आवेदन पूरा होने के बाद हार्ड कॉपी रख लें।