Wednesday, November 23, 2022
HomeTrendingDaler Mehndi Arrested: मानव तस्करी मामले में, गायक दलेर मेहंदी को दो...

Daler Mehndi Arrested: मानव तस्करी मामले में, गायक दलेर मेहंदी को दो साल की सजा

पंजाब की पटियाला पुलिस ने मशहूर पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी को मानव तस्करी मामले में अरेस्ट किया है. बता दें कि मामले में सुनवाई के दौरान कोर्ट ने दलेर मेहंदी को दोषी करार दिया और कुछ देर बाद सजा सुना दी. यह 2003 कबूतरबाजी का मामला है और केस का फैसला 15 साल बाद हुआ. दलेर मेहंदी को पटियाला जेल भेज दिया गया है. इसी जेल में पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू और अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया बंद हैं.

2003 में दर्ज हुआ केस

दलेर मेहंदी के खिलाफ 2003 में केस दर्ज हुआ था. साल 2018 में दलेर मेहंदी को ट्रायल कोर्ट ने कबूतरबाजी के केस में 2 साल की सजा सुनाई गई थी. और अदालत ने 2000 रुपये का जुर्माना भी लगाया था. 3 साल से कम सजा होने की वजह से दलेर को उसी समय जमानत मिल गई थी.

दलेर मेहंदी ने ट्रायल कोर्ट की सजा के फैसले को पटियाला सेशन कोर्ट में चुनौती दी थी. इसकी सुनवाई के दौरान गुरुवार को एडिशनल सेशन जज एचएस ग्रेवाल ने दिलेर की याचिका को खारिज कर दिया. इसके बाद दलेर को अरेस्ट कर लिया गया.

क्या है पूरा मामला

दलेर मेहंदी और उनके भाई शमशेर सिंह पर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने अपनी मंडली के सदस्यों के रूप में लोगों को अवैध रूप से विदेश भेजने के लिए मोटी रकम ली थी. शिकायतकर्ता बख्शीश सिंह ने कहा कि दलेर मेहंदी और उनके भाई शमशेर मेहंदी ने मुझे कनाडा भेजने के लिए मुझसे 13 लाख रुपये लिए. न तो उन्होंने मुझे विदेश भेजा, न ही उन्होंने मेरे पैसे लौटाए. उस समय ये लोगों को विदेश भेजने का काम करते थे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments