Saturday, November 26, 2022
HomeEntertainmentDance Deewane Junior Winner 2022: डांस दीवाने जूनियर विनर बने आदित्य पाटिल,...

Dance Deewane Junior Winner 2022: डांस दीवाने जूनियर विनर बने आदित्य पाटिल, जीते हुए पैसे से दादा के लिए खरीदेंगे घर

कलर्स पर आने वाले लोकप्रिय डांस रियलिटी शो  ‘डांस दीवाने जूनियर  के पहले सीजन का फिनाले हो चुका है. शो के विजेता के नाम की घोषणा की जा चुकी है. इस शो के विनर आदित्य पाटिल है. जो महज 8 साल की उम्र में अपने डांस परफॉरमेंस से जजेस के अलावा शो में गेस्ट के तौर पर आए सेलेब्स का दिल जीत लिया. विनर आदित्य पाटिल को शो की चमचमाती ट्रॉफी के साथ 20 लाख रुपये का चेक इनाम के रूप में मिला है. ये चेक उन्हें बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के हाथों मिला है.

हर डांस था दिल जीतने वाला

इस शो के विनर आदित्य पाटिल ने शो में अपने 13 हफ्तों के सफ़र में कई शानदार परफॉर्मेंस दीं, जिन्हें देखकर जजेस समेत शो में गेस्ट बनकर आए सेलेब्स भी दंग रह गए. 8 साल के आदित्य ने अपनी हर परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीता और आज उन्होंने शो के विनर की ट्रॉफी अपने नाम करके परिवार का नाम रोशन कर दिया है. 

प्राइज मनी से खरीदेगे दादा जी के लिए घर

आदित्य पाटिल अपनी जीत का श्रेय अपने दादा जी को देते हैं.  अभी कुछ ही समय पहले  डांस के लिए मुंबई में शिफ्ट हुआ आदित्य का परिवार शुरुआती दिनों में गुजरात में रहा करता था. सूरत में आदित्य को डांस के लिए अच्छी ट्रेनिंग मिले, खुराक मिले, इसलिए उनके दादाजी केले बेचा करते थे. डांस दीवाने जूनियर के मंच पर आए हुए आदित्य के दादाजी का कहना था कि वह जरुरत पड़े तो ऐसे ही केले बेचा करेंगे लेकिन अपने आदित्य की डांसिंग ट्रेनिंग में बिलकुल भी कमी नहीं आने देंगे. आदित्य ने इस पूरा सीजन ऑडियंस का खूब मनोरंजन किया.

आदित्य पाटिल ने कहा

आदित्य पाटिल ने कहा- मेरे दादा जी ने जब मेरे हाथ में ट्रॉफी देखी तो उनकी आंखों से खुशी के आंसू बहने लगे. उन्होंने मुझे गले लगाया और कहा कि हमेशा ऐसे ही मेहनत करते रहो और जिंदगी में आगे बढ़ो. मैं अपनी ट्रॉफी को अपनी क्लास में रखूंगा और अपने दादा जी और भाई के लिए एक नया घर खरीदूंगा.

आदित्य पाटिल को डांस दीवाने जूनियर के विजेता बनाने पर एक चमचमाती ट्रॉफी के साथ 20 लाख रुपये का इनाम मिला है. अपनी जीत से काफी खुश आदित्य पाटिल ने कहा- मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं शो का विनर बन जाऊंगा. मेरे दादा जी का सपना था कि मैं ये शो जीतूं. मुझे खुशी है कि मैंने दादा जी का सपना पूरा किया है

टाइगर श्राफ के फेन है आदित्य पाटिल

डांस दीवाने जूनियर के विजेता आदित्य पाटिल बॉलीवुड के सुपरस्टार टाइगर श्रॉफ के बहुत बड़े फैन है. इतना ही नहीं वो इस शो के शुरुआत में ही टाइगर श्रॉफ को अपना डांसिंग टैलेंट दिखा चुके है साथ ही उन्होंने 8 पैक एब्स भी बनाया.

रणवीर कपूर से दादाजी को मिला था प्यारा सा गिफ्ट

डांस दीवाने जूनियर के ग्रैंड फिनाले में आदित्य को सपोर्ट करने उसके दादा और पिता पहुचे थे. इस प्यारे से मौके पर आदित्य को एक और सरप्राइज मिला जब उसने देखा की उसके दादाजी थ्री पीस फॉर्मल सूट में डांस दीवाने में एंट्री कर रहे हैं. दरअसल रणबीर कपूर ने आदित्य की दादाजी को यह थ्री पीस फॉर्मल सूट तोहफे में दिया था. इस मौके पर आदित्य के दादाजी काफी भावुक नजर आए. अब उनके पोते ने इस शो की ट्रॉफी जीतकर उनका सपना पूरा कर दिया है.

डांस दीवाने जूनियर शो को नीतू कपूर, नोरा फतेही और मर्जी पेस्तोनजी जज कर रहे थे और करण कुंद्रा इस शो को होस्ट कर रहे थे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments