Friday, November 25, 2022
HomeEntertainmentDance India Dance Little Masters 5 Winner: डीआईडी लिटिल मास्टर्स सीजन 5...

Dance India Dance Little Masters 5 Winner: डीआईडी लिटिल मास्टर्स सीजन 5 के विजेता बने नोबोजित

जी टीवी के फैमस शो डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स के सीजन 5 के विजेता असम के नोबोजित नारजारी को चुना गया है. नोबोजित महज 9 साल के हैं और इतनी कम उम्र में अपने जबरदस्त डांस मूव्स से उन्होंने दर्शकों के साथ जजेस का दिल भी जीत लिया. नोबोजित फ्रीस्टाइल, हिप हॉप के साथ ही अलग-अलग डांस स्टाइल के लिए में भी शानदार परफॉर्मेंस से सबको हैरान कर चुके हैं. नोबोजित सिर्फ नौ साल के हैं और इसके लिए उन्होंने पिछले दो सालों से कड़ा अभ्यास किया है.

क्या कहा विनर नोबोजित नारजरी ने

ट्रॉफी और प्राइज मनी पर Nobojit कहते हैं, ‘मैं इन पैसों से अपनी दीपिका मैम के लिए एक बड़ी-सी डांस क्लास खोलना चाहता हूं. आज मैं अगर जीत पाया हूं, तो उसका सारा क्रेडिट दीपिका मैम को ही जाता है. उन्होंने मुझे बहुत सपोर्ट किया है और अपने घर पर रख कर डांस सिखाया है. मैं पिछले दो साल से उन्हीं के घर पर रहकर डांस सीख रहा हूं. उन्होंने मुझपर बहुत मेहनत की है. प्राइज मनी के पैसे से असम में एक बड़ी डांस क्लास खोलूंगा, ताकि और अच्छे से प्रैक्टिस कर सकूं. वहां पढ़ाई भी करूंगा उसके साथ-साथ प्रैक्टिस भी चलती रहेगी. स्कूल में लोग अब जानने लगे हैं, वो मुझसे फोन पर बात करना चाहते हैं, उन्हें मिलना है. मैं बहुत एक्साइटेड हूं.’

मां और टीचर का क्या था रिएक्शन नोबोजित के विनर होने पर

नोबोजीत से पूछा गया कि उनकी जीत पर मां और उनकी टीचर का क्या रिएक्शन था? इसपर नोबोजीत ने कहा, ‘मेरी मां और डांस टीचर दोनों यहां मेरे साथ मुंबई में हैं. मुझे जीतता देख वो बेहद खुश थे. मेरी मां की आंखों में आंसू थे. उन्हें इतना खुश देखकर अच्छा लगता है.” नोबोजीत के पिता असम वापस आ गए हैं और उन्होंने वहां से अपने बेटे का उत्साह बढ़ाया.नोबोजीत ने कहा कि उन्होंने अपने पिता से बात की थी. उन्होंने कहा,’मैंने अपने पिता से बात की.उन्होंने मुझसे कहा कि जीवन में कड़ी मेहनत करो और आगे बढ़ते रहो.’

नोबोजित के पापा उनकी डांसिंग एक्टिविटी से ज्यादा खुश नहीं थे. यही वजह रही कि वे कभी भी सेट पर भी नहीं आए. हालाँकि अब वे जीत चुके हैं. ऐसे में उनके जीतने के बाद पापा के रिएक्शन पर नोबोजित कहते हैं,  ‘मैंने जीतने के बाद पापा को कॉल किया था. उन्होंने मेरा फोन उठाया और बोले कि ऐसे ही मेहनत करते रहो. मैं असम जाकर थोड़े दिन पापा-मम्मी के साथ रहूंगा फिर दीपिका मैम के पास वापस चला जाऊंगा.’

Nobojit आगे कहते हैं, ‘मुझे लगता है कि मैंने एरियल वाला डांस सबसे अच्छा किया था. वो मेरा फेवरेट एक्ट था. उस एक्ट के बाद रेमो सर ने आकर मेरा पैर भी चूम लिया था. तब लगा कि मैंने जरूर अच्छा डांस किया होगा. हालांकि उस डांस के वक्त मुझे बहुत चोट भी लगी. टेक्निकल रिहर्सल के दौरान मैं गिर गया था और हाथ में दर्द देखकर मैं रोने लगा था. लेकिन जब डांस पर जज और लोगों का रिएक्शन मिला, तो मुझे सबकुछ अच्छा लगने लगा.’

नोबोजित के फेवरेट डांसर

अपने फेवरेट डांसर के बारे में बताते  हुए Nobojit कहते हैं, ‘मेरे फेवरेट बॉलीवुड डांसर गोविंदा सर है. मैं उनके लिए डांस करना चाहता हूं. सेट पर भी जब आए थे, तो उनसे मिलकर बहुत मजा आया था. उनके सामने डांस करने का मौका मिला था, जो मेरे लिए काफी स्पेशल था. डांस करते वक्त गोविंदा सर जो एक्स्प्रेशन देते हैं, वो कोई नहीं कर सकता है. इसके अलावा मुझे विद्युत जामवाल पसंद है.’

अपने फ्यूचर प्लान्स पर Nobojit कहते है , ‘मैं बड़ा होकर रेमो सर की तरह फेमस कोरियोग्राफर बनना चाहता हूं. पूरे बॉलीवुड के स्टार्स के साथ डांस करने का मन है. मैं हीरो भी बनना चाहता हूं. अभी तो फोकस बस डांस पर है. मैं यहां आकर और भी रिएलिटी शोज में हिस्सा लूंगा और खुद को बेस्ट डांसर साबित कर एक्सपीरियंस कमाऊंगा.’

अपने ओवरऑल एक्सपीरियंस पर Nobojit कहते हैं, ‘मुझे बहुत मजा आया. मैंने यहां बहुत दोस्त बनाए हैं. सबका नंबर ले लिया है और उनसे कनेक्ट रहूंगा. मेरे टफ कंपीटिशन सागर भईया रहे हैं. मैंने उनसे भी बहुत कुछ सीखा है. यहां हर दिन मस्ती होती थी, खासकर वाटर किंगडम में जाकर हमने खूब मजे किए

टॉप 5 में था कड़ा मुकाबला

हर बार की तरह इस बार भी डीआईडी लिटिल मास्टर्स के लिए कई बच्चों ने ऑडिशन दिया जिसमें से सिर्फ टॉप 15 को चुना गया था. तीन महीनों तक डांस की कड़ी टक्कर देने के बाद 26 जून 2022 के ग्रैंड प्रीमियर एपिसोड में सागर, नोबोजित, अप्पन, आध्याश्री और इशिता टॉप 5 कंटेस्टेंट पहुंचे और फिनाले में परफॉर्म किया. जिसके बाद नोबोजित को विनर चुना गया.

सभी प्रतिभागी को मिले सरप्राइज गिफ्ट

नोबोजित को तो डीआईडी लिटिल मास्टर्स की ट्रॉफी मिली ही साथ ही एक और प्रतिभागी ने सबका दिल जीत लिया और वह थे अहमद राजा. शो के सभी फाइनलिस्ट्स को डीआईडी लिटिल मास्टर्स की तरफ से नगद पुरस्कार और स्पेशल सरप्राइज दिए गए.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments