आलिया भट्ट बतौर प्रोड्यूसर फिल्म डार्लिंग्स से डेब्यू करने जा रही हैं. इस फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है. टीजर को आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. फिल्म में आलिया खुद मेन रोल में दिखेंगी. डार्लिंग्स में उनके साथ शेफाली शाह, विजय वर्मा और साउथ एक्टर रोशन मैथ्यू नजर आएंगे.
कौन कौन है मुख्य कलाकार
‘डार्लिंग्स’ फिल्म का टीज़र एक मिनट से थोड़ा ज्यादा है. लेकिन मेकर्स ने फिल्म के सभी कास्ट आलिया भट्ट से लेकर शेफाली शाह, विजय वर्मा और रोशन मैथ्यू (Roshan Mathew) तक के किरदार को बहुत ही बखूबी के साथ दिखाया है और उनके कैरेक्टर्स से परिचय कराया है.
आलिया ने भी अपने सोशल हैंडल से अपना लुक और टीजर शेयर कर अपने चाहने वाला दिल जीत लिया है. आलिया ने टीजर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा “इट्स जस्ट टीजर डार्लिंग्स.. 5 अगस्त को आ रहा है #DarlingsOnNetflix.”
आलिया भट्ट के प्रोडक्शन की पहली फिल्म
डार्लिंग्स फिल्म अभिनेत्री आलिया भट्ट के होम प्रोडक्शन की पहली फिल्म है, जिससे अभिनेता शाहरूख खान और गौरी खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज प्रोड्यूस कर रही है. फिल्म से आलिया भट्ट, गौरी खान और गौरव वर्मा बतौर को-प्रोड्यूसर जुड़े हुए हैं. वहीं, फिल्म की कहानी जसमीत के रीन ने लिखी है. जसमीत ने ही फिल्म के निर्देशन की कमान भी संभाली है.
डार्लिंग्स के टीजर के साथ ही इसकी रिलीज डेट भी बताई गई है. फिल्म इस साल 5 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी.
क्या है टीजर की स्टोरी
टीजर की बात करें आलिया और विजय एक कपल की तरह नजर आ रहे हैं. विजय आलिया के पीछे- पीछे भाग रहे हैं तो वहीं, आलिया उनपर गुस्सा निकालते हुए दिख रही हैं. टीजर में आलिया बिच्छू और मेंढक की दोस्ती की एक खतरनाक कहानी सुनाती हुई दिख रही हैं, जिसके साथ ही साथ वे फिल्म की कहानी से भी कुछ रूबरू करा रही हैं.
टीजर में पुलिस स्टेशन का भी एक सीन शामिल किया गया है, जहां आलिया का किरदार नेगेटिव होने की भी गुंजाइश दिखाई गई है.फिल्म में शेफाली, आलिया के मां के रोल में हैं. टीजर से डार्लिंग्स मर्डर मिस्ट्री लग रही है, अब फिल्म रिलीज के साथ ही पता चलेगा कि किसका कत्ल हुआ है और मुजरिम कौन है.