भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज दीपक चाहर आज शादी के बंधन में बंध जाएंगे। वह अपने गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज संग सात फेरे लेंगे. आगरा के रहने वाले दीपक चाहर और जया के साथ अपने ही शहर में शादी कर रहे हैं.क्या आपको पता है की दीपक जया को आईपीएल 2021 के प्लेऑफ स्टेज के दौरान प्रपोज करने का प्लान बना रहे थे लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी के कहने पर उन्होंने जया को टीम के आखिरी लीग मैच में प्रपोज किया था.
आपको बता दे की दीपक चाहर और उनकी होने वाली पत्नी जया भारद्वाज ने की शादी की रश्में 30 मई से शुरू हो गई थीं. दीपक की शादी के लिए आगरा के मशहूर होटल जेपी पैलेस में हो रही है. क्रिकेटर दीपक चाहर की होने वाली दुल्हनिया जया भारद्वाज दिल्ली के बारहखंभा की रहने वाली हैं। वह दिल्ली में एक टेलीकॉम कंपनी में डिजिटल कंटेट हेड के पद पर कार्यरत हैं.
आगरा के फतेहाबाद रोड स्थित पांच सितारा होटल में क्रिकेटर दीपक चाहर और जया की शादी का समारोह चल रहा है. मंगलवार की रात करीब आठ बजे से संगीत सेरेमनी हुई जो देर रात तक चली. संगीत सेरेमनी में दीपक और जया ने भांगड़ा करते हुए हॉल में एंट्री की.संगीत सेरेमनी में दीपक ने हल्के लाल रंग का कुर्ता-पजामा पहना था. वहीं, जया ने नीले रंग की साड़ी पहनी थी. मेहंदी और संगीत सेरेमनी में इस कपल का देसी अंदाज लोगों को खूब पसंद आया. शादी के लिए दीपक चाहर और जया भारद्वाज का आउटफिट मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है.
बुधवार की सुबह हल्दी की रस्म हुई। हल्दी से नहाकर दीपक और जया खुशी से सराबोर हो गए. इस दौरान चाहर परिवार के सदस्यों के साथ खास मेहमान ही मौजूद रहे. रात करीब नौ बजे दीपक बरात लेकर अपनी दुल्हन को लेने पहुंचेंगे.
शादी समारोह में दीपक चाहर बिल्कुल अलग लुक में दिखाई देंगे। इसके लिए द रॉयल ग्रेंडयोर थीम पर तैयारी की गई है। इस थीम के अनुसार ही परिवार के सभी लोग परिधान पहनेंगे। इसके साथ ही 10 ऐसे मेहमान भी शादी की शोभा बढ़ाएंगे, जो दीपक जैसे परिधान ही पहनेंगे।