रजनीश घई द्वारा निर्देशित बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म धाकड़ रिलीज हो चुकी है। रजनीश घई द्वारा निर्देशित इस फिल्म में कंगना रनौत के अलावा अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता भी अहम किरदारों में हैं। इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन है | इस फिल्म में कंगना एजेंट अग्नि नाम के किरदार में हैं और वो एक मिशन को पूरा करेंगी और मिशन होगा अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता के काले साम्राज्य को खत्म करना |
क्या है धाकड़ की कहानी
कंगना रनौत की फिल्म धाकड़ एक्शन सीन से भरी हुयी है | कंगना रनौत इस फिल्म में इंटरनैशनल टास्क फोर्स की जांबाज एजेंट है। अग्नि (कंगना रनौत) के बचपन में ही उनके माता पिता का कत्ल कर दिया गया था और पिता की मौत का अग्नि पर गहरा असर पड़ा है। अक्सर उसके मन में ये सवाल कौंधता रहता है कि उसके माता-पिता को क्यों मारा गया था? माता-पिता की मौत के बाद उसे सीक्रेट सर्विस के चीफ (शास्वत चटर्जी) ने पाल -पोसकर बड़ा किया | और उसे एक निडर स्पाई का प्रशिक्षण भी दिया |
अग्नि को एक ऐसे खतरनाक मिशन पर भेजा जाता है, जहां उसे एशिया के सबसे बड़े ह्यूमन ट्रेफिकिंग सिंडिकेट का पता लगाना है | जिसके तार मध्य भारत की कोयला खदानों से जुड़े हैं। इस मिशन के तहत उसे सिंडिकेट के खूंखार सरगना रुद्रवीर (अर्जुन रामपाल) का सुराग हासिल करना है। असल में रुद्रवीर पिछले 10 सालों से खुफिया एजेंसियों की पकड़ से दूर है। अग्नि के इस खतरनाक मिशन में जब शारिब हाशमी उसका साथ देता है, तो उसे मार दिया जाता है। कहीं न कहीं शारिब की नन्हीं बेटी जायरा अग्नि को उसके बचपन की याद दिलाती है। रुद्रवीर का खात्मा करना अग्नि के लिए और भी जरूरी हो जाता है | जब मासूम जायरा उसकी कैद में हो जाती है | आगे की कहानी को जानने के लिए आप को पूरी मूवीज देखनी होगी |