हिंदू धर्म के पंचांग के मुताबिक, कार्तिक मास के त्रयोदशी तिथि को धनतेरस का त्योहार को मनाया जाता है. त्रयोदशी तिथि के दिन भगवान शिव का व्रत प्रदोष व्रत भी रखा जाता है. धनतेरस को धन त्रयोदशी के नाम से भी जाना जाता हैं. इस दिन देवताओं के वैद्य धन्वंतरी की जयंती मनाई जाती है. धनतेरस के दिन सोना, चांदी व अन्य वस्तुओं की खरीदारी करना शुभ माना जाता है. इस साल धनतेरस कब मनाया जायेगा इस दिन को लेकर लोगो में दुविधा है आइये जाने इस दिन का शुभ मुहूर्त और सही तारीख
धनतेरस का शुभ मुहूर्त
इस बार धनतेरस त्यौहार का शुभ मुहूर्त 22 अक्टूबर 2022 को शाम 06.03 बजे से शुरु होगी और त्रयोदशी तिथि का समापन 23 अक्टूबर 2022 को शाम 06.04 बजे होगा. ऐसे में खरीदारी के लिए दोनों दिन शुभ मुहूर्त है. धनतेरस पर सोना-चांदी खरीदने का मुहूर्त 22 अक्टूबर 2022, शाम 06.02 – 23 अक्टूबर 2022, शाम 06.03 ए एम, तक है.
धनतेरस पूजा मुहूर्त
शाम 7.10 – रात 8.24 (22 अक्टूबर 2022)
धनतेरस पर सर्वार्थ सिद्धि योग में करे खरीदारी
धनतेरस के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग का बनना अति उत्तम माना जाता है. इस योग में पूजा पाठ, शुभ कार्य और खरीदारी कई गुना वृद्धि प्रदान करती है. अपने नाम स्वरूप इसमें सभी सिद्धियां विद्यमान होती हैं. सर्वार्थ सिद्धि योग 23 अक्टूबर 2022 को पूरे दिनभर रहेगा.
धनतेरस की पूजा विधि
- धनतेरस के दिन शाम के वक्त शुभ मुहूर्त में उत्तर की ओर कुबेर और धन्वंतरि की स्थापना करें.
- मां लक्ष्मी व गणेश की भी प्रतिमा या तस्वीर स्थापित करें. फिर दीप प्रज्वलित करें और विधिवत पूजन करना आरंभ करें.
- तिलक करने के बाद पुष्प, फल आदि चीजें अर्पित करें.
- कुबेर देवता को सफेद मिष्ठान और धन्वंतरि देव को पीले मिष्ठान का भोग लगाएं.
- पूजा के दौरान ‘ऊँ ह्रीं कुबेराय नमः’ इस मंत्र का जाप करते रहें.
- भगवान धन्वंतरि को प्रसन्न करने के लिए इस दिन धन्वंतरि स्तोत्र का पाठ जरूर करें.
धनतेरस का महत्व
हिन्दू धर्म की मान्यता के अनुसार धनवंतरि को स्वास्थ्य के देवता के रूप में पूजा जाता है. पौराणिक कथाओं के अनुसार सागर मंथन के समय भगवान धनवंतरि अमृत कलश लेकर अवतरित हुए थे इसलिए इस दिन उनका पूजन किया जाता है और इसी कारण इस दिन बर्तन खरीदने की प्रथा प्रचलित हुई. धनतेरस के दिन धन की देवी लक्ष्मी, धन कोषाध्यक्ष कुबेर और भगवान धन्वंतरि की पूजा की जाती है. मान्यता है कि इस दिन विधि पूर्वक पूजा करने से घर में धन की कमी नहीं होती है.
धनतेरस के दिन क्या खरीदे
धनतेरस के दिन सोने-चांदी की खरीददारी करना बहुत शुभ होता है. इस दिन आप मां लक्ष्मी के आगमन के स्वरूप में सोने-चांदी के गहने, बर्तन, नई मोटर वाहन, झाड़ू इत्यादि वस्तुओं की खरीददारी कर सकते हैं. शुभ मुहूर्त में इनकी खरीदारी से मां लक्ष्मी स्थायी रूप से घर में निवास करती हैं साथ ही कुबेर देवता प्रसन्न होकर जातक पर धन की वर्षा करते हैं और भगवान धनवंतरी की कृपा से आरोग्य का वरदान मिलता है.
धनतेरस के दिन गौरी गणेश के साथ भगवान धनवंतरि की पूजा की जाती है. भगवान धनवंतरि को वैद्य माना जाता है. ऐसे में इनकी पूजा करने से मनुष्य असाध्य रोग से मुक्त होकर निरोग हो जाता है. साथ ही इनकी पूजा करने से कभी धन-धान्य की कमी नहीं होती है.