Mx Player लेकर आ रहा हैं एशिया के सबसे बड़े झुग्गी, और 4 लाख आबादी से भरे हुए, ऐसे हलचल वाले इलाके की कहानी जिसे धारावी कहते हैं. इस क्राइम और थ्रिलर बेस्ड सीरीज में अन्ना यानि की सुनील शेट्टी भी अपना एक्शन लगाएंगे अपने अदाकारी का ऐसा तड़का जो शायद ही इसके पहले कभी देखा हो. वहीं विवेक ओबेरॉय और एक्ट्रेस सोनाली कुलकर्णी भी दिखाई देने वाले हैं एक हैरान कर देनेवाले किरदार में.
मुफ्त में देखने को उपलब्ध हो सकती है ये फिल्म
इस सीरीज की अधिकांश शूटिंग धारावी इलाके और वहाँ पर बसी हुई झोपड़ियों में हुई हैं. समित कक्कड़ द्वारा निर्देशित यह सीरीज विशेष रूप से एमएक्स प्लेयर पर मुफ्त में देखने के लिए उपलब्ध हो सकती हैं. इसमें मुख्य भूमिकाओं में सुनील शेट्टी (Suniel Shetty), विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) और सोनाली कुलकर्णी (Sonali Kulkarni) द्वारा शानदार प्रदर्शन देखने को मिलने वाला है.
जानकारी के अनुसार, इस सीरीज की शूटिंग दुनिया की सबसे बड़ी मलिन बस्तियों में से एक ‘धारावी’ में होनी हैं. एमएक्स प्लेयर ने इस बात की जानकारी शेयर करते हुए हुई सुनील शेट्टी (Suniel Shetty), विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) और सोनाली कुलकर्णी (Sonali Kulkarni) का लुक शेयर किया हैं.
तस्वीर शेयर करते हुए ऍमएक्स प्लेयर ने कैप्शन में लिखा कि, हमें एक और एमएक्स ओरिजिनल सीरीज़ की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। जो की ‘धारावी बैंक’ हैं. एक यथार्थवादी अपराध थ्रिलर अभिनीत सुनील शेट्टी , विवेक ओबरॉय और सोनाली कुलकर्णी और निर्देशक समिट कक्कर। #धारावीबैंक, जल्द ही एमएक्स प्लेयर पर आ रहा है। पी.एस. अपने सोमवार को इतना रोमांचक बनाने के लिए धन्यवाद.”
एमएक्स प्लेयर के चीफ कॉन्टेंट ऑफिसर गौतम तलवार ने कहा
” धारावी बैंक एक ऐसी क्राइम, थ्रिलर और बदले की अनोखी कहानी हैं जो आपको अंत तक बांध कर रखेगी जहाँ आप अंदाजा नही लगा पाएंगे कि अगले पल क्या होनेवाला हैं. हमने एक पूरा हूबहू माहौल और परिवेश ऐसा बनाया जो हमारी कहानी से मैच हो और इसके लिए हम सभी ने बहुत मेहनत की हैं. मैं सौभाग्यशाली हूं कि इतने बड़े कास्ट और क्रू की कड़ी मेहनत और निष्ठा के जरिये जीवन की ये कहानी लोगो के सामने आ पाएगी”
सुनील शेट्टी की फिल्म
सुनील शेट्टी को आखिरी बार जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी स्टारर मुसागा में स्पेशल एपीयरेंस में देखा गया था. इसके बाद उन्हें तेलुग फिल्म मोसागल्लु और मलयालम फिल्म ‘मारक्करः लॉयन ऑफ द अरेबियन सी’ में देखा गया था. इसमें सुनील के किरदार को खूब सराहा गया था.
MX PLAYER की बेस्ट सीरीज
आश्रम 3, मत्स्य कांड और कैंपस डायरीज जैसी क्राइम सीरीज के बाद MX Player अब धारावी बैंक के रूप में नई कहानी दर्शकों के बीच ला रहा है. ऍम एक्स प्लेयर की सीरीज कैम्पस डायरीज ‘मत्स्य कांड’ 100 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर चुकी हैं. और अब बहुत ही जल्द ‘धारावी बैंक’ की बारी है.