पंजाबी एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘जोगी’ का टीजर रिलीज हो गया है. बीते दिन फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया था. इस फिल्म में 1984 में हुए दिल्ली के दंगों की कहानी और उसमें अपनों को खोने वाले परिवारों के बारे में बात करती है. इस टीजर को देखने के बाद आप भी इमोशनल हो जाएगें. यह फिल्म 16 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
जोगी का टीजर हुआ रिलीज
टीजर की शुरुआज जोगी के शीशे में खुद को देखते हुए मुस्कराने से होती है. वह अपने परिवार के साथ बातें करता है, हंसता है, मस्ती करता है, लेकिन फिर अचानक से शहर में दंगों की शुरुआत हो जाती है. इसके बाद जोगी के परिवार को आप हताश हालत में देखेंगे, जो अपनी जान बचाने के लिए भागते दिख रहे हैं.
जोगी से कहा जाता है कि पूरी दिल्ली जलने वाली है. ऐसे में उसे परिवार को लेकर पंजाब ही चले जाना चाहिए. वो सबसे सेफ जगह है, लेकिन जवाब में वह कहता है कि सब उसका परिवार है और वो कही नहीं जाने वाले हैं.
1984 दिलजीत के लिए ख़ास
फिल्म सितंबर में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम करने के लिए पूरी तरह तैयार है. हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में दिलजीत ने फिल्म जोगी के बारे में बात की और कहा कि यह विषय उनके दिल के बेहद करीब है. उन्होंने कहा, “मेरे जन्म का वर्ष 1984 है. मैं वास्तविक जीवन के अनुभवों और दंगों और युग के बारे में कहानियों के बारे में सुनकर बड़ा हुआ हूं. वास्तव में, मैंने कुछ समय पहले एक पंजाबी फिल्म, पंजाब 1984 भी बनाई थी, जो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी जीती थी. इसलिए, विषय मेरे लिए वास्तव में महत्वपूर्ण है, और अली सर ने सही कहानी चुनी है.”
जोगी फिल्म का स्टार कास्ट
जोगी में दिलजीत दोसांझ के साथ अमायरा दस्तूर, मोहम्मद जीशान अय्यूब, कुमुद मिश्रा और हितेन तेजवानी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. फिल्म नेटफ्लिक्स पर 16 सितम्बर को स्ट्रीम की जाएगी. इस फिल्म से दिलजीत अपना ओटीटी डेब्यू करने जा रहे हैं. जोगी के किरदार को निभाने के बारे में दिलजीत दोसांझ कहते हैं, ‘इस किरदार को निभाने का मेरा एक्सपीरियंस बहुत अच्छा था.
मैं अपने डिजिटल डेब्यू के लिए बहुत खुश हूं. हमारी पूरी टीम ने इस खूबसूरत कहानी को लाने के लिए बहुत मेहनत की है. मैं अली और हिमांशु का शुक्रिया कहना चाहता हूं कि उन्होंने इस रोल को निभाने के लिए मुझे चुना और मुझपर भरोसा किया. मैं इंतजार कर रहा हूं कि कब दर्शकों को इसे देखने का मौका मिलेगा और वह इसे प्यार देंगे.’