T20 World Cup 2022 क्रिकेट टूर्नामेंट का घर बैठे आनंद लेने वाला भारत का होम एप Hotstar है. इस एप के जरिये देश के करोडो क्रिकेट प्रेमी ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी-20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट का लाइव प्रसारण देख सकते हैं. डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इन क्रिकेट मैचों या किसी अन्य कंटेंट को देखने के लिए, यूजर को एक मेंबरशिप के लिए भुगतान करना होगा जो दो प्लान्स – सुपर और प्रीमियम में विभाजित है. हॉटस्टार सुपर प्लान की कीमत 899 रुपये प्रति वर्ष है जबकि प्रीमियम प्लान की कीमत 1,499 रुपये प्रति वर्ष है. वर्तमान में चल रहे ऑफर के साथ, हॉटस्टार सुपर प्लान को केवल 399 रुपये में खरीदा जा सकता है. यदि आप सभी टी 20 वर्ल्ड कप मैचों को देखने का प्लान बना रहे हैं तो हॉटस्टार मेंबरशिप खरीदने का यह एक सही समय है. आइये जानते है इस प्लान के बारे में और कैसे हम इस प्लान का लाभ उठा सकते है –
क्या है डिज्नी प्लस हॉटस्टार का प्लान
हॉटस्टार पर चल रहे प्लान के अनुसार, कोई भी व्यक्ति हॉटस्टार सुपर प्लान को सब्सक्राइब करते समय 100 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट पा सकते हैं. हॉटस्टार सुपर प्लान के साथ, सब्सक्राइबर्स को लाइव स्पोर्ट्स, टीवी सीरीज, मूवीज और बहुत कुछ मिलेगा. वे FHD 1080p रिजॉल्यूशन पर दो डिवाइस पर कंटेंट तक पहुंच सकते हैं. लेकिन सिर्फ Jio यूजर ही 500 रुपये तक की छूट वाली सुविधा का लाभ उठा सकते है जबकि अन्य यूजर्स के शेष वैधता पर आधारित है.
अगर जियो के ग्राहकों को रिचार्ज प्लान के साथ डिजनी+हॉटस्टार एक्सेस मिलता है, तो उन्हें सुपर प्लान पर छूट मिलेगी. छूट प्लान की वैधता पर आधारित होगी, जो शेष है. बता दें, जियो 1,499 और 4,119 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के साथ डिजनी+ हॉटस्टार का एक्सेस देता है. इससे पहले, कंपनी ने इस लाभ के साथ कई योजनाओं को लिस्टेड किया था, लेकिन हाल ही में उसने अपने अधिकांश प्रीपेड योजनाओं पर Disney+ Hotstar बंडल ऑफ़र को बंद कर दिया. अब, 365 दिनों की वैधता के साथ केवल कुछ वार्षिक प्लान ही इस ओटीटी प्लेटफॉर्म तक मुफ्त पहुंच प्रदान करते हैं. अन्य यूजर्स को प्रोमो कोड HSSUPER100OFF का उपयोग करके सुपर प्लान पर 100 रुपये की छूट मिलेगी. विशेष रूप से, यह प्रस्ताव प्रीमियम योजना पर लागू नहीं है.
कैसे उठाये इस सुविधा का लाभ
- Disney+ Hotstar साइन-अप पेज पर जाने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
- अब स्क्रीन पर दिए गए ऑर्डर को फॉलो करें.
- इसके बाद आपको सुपर प्लान को सेलेक्ट करना है और ऑफर अपने आप लागू हो जाएगा.
- अब आपको पेमेंट ऑप्शन पर सेलेक्ट करना है.
- पेमेंट करते ही Disney+ Hotstar Super Plan एक्टिव हो जाएगा.