Monday, March 27, 2023
HomeEntertainmentDisney+ Hotstar: गजब का रिचार्ज प्लान! 151 रुपये में तीन महीने तक...

Disney+ Hotstar: गजब का रिचार्ज प्लान! 151 रुपये में तीन महीने तक Disney+ Hotstar फ्री, डेटा भी

टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया (Vi) यूजर्स को हर दाम में एक शानदार प्रीपेड प्लान दे रही है. और इन्ही में से कंपनी का 151 रुपये वाला प्लान एक है. यह प्लान उन यूजर्स के लिए अच्छा है, जो ज्यादा पैसे खर्च किए बिना पूरा एंटरटेनमेंट चाहते हैं. प्लान में मिलने वाले फायदे जानकर आप हैरान हो जाएंगे. वोडाफोन-आइडिया का यह बेहद सस्ता प्लान 30 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है और इसमें कंपनी इंटरनेट यूज करने के लिए 8जीबी डेटा दे रही है. प्लान की सबसे बड़ी खूबी है कि इसमें आपको तीन महीने के लिए डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा. इस प्लान में कॉलिंग और फ्री एसएमएस का फायदा आपको नहीं मिलता. 

और अगर आपको ज्यादा डेटा के साथ डिज्नी+ हॉटस्टार फ्री चाहिये तो 399 रुपये वाला रिचार्ज प्लान आपके लिए सबसे बढ़िया है. इस प्लान में आपको कंपनी 28 दिन की वैलिडिटी ऑफर कर रही है. इंटरनेट यूज करने के लिए इसमें आपको रोज 2.5जीबी डेटा मिलेगा. प्लान में कंपनी अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 फ्री एसएमएस भी दे रही है. कंपनी इस प्लान के सब्सक्राइबर्स को तीन महीने के लिए डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल का फ्री ऐक्सेस ऑफर कर रही है. 

इसके अलावा कंपनी अपने 499 रुपये वाले प्लान में डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रही है. इस प्लान को सब्सक्राइब कराने पर आप पुरे एक साल तक डिज्नी+ हॉटस्टार का आनंद ले सकते हैं. यह प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. प्लान में कंपनी हर दिन 2जीबी डेटा ऑफर कर रही है. इसमें आपको देश भर में सभी नेटवर्क्स के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 फ्री एसएमएस भी मिलेंगे.

399 रुपये और 499 रुपये वाले प्लान में कई जबर्दस्त अडिशनल बेनिफिट्स भी दिए जा रहे हैं. ये प्लान बिंज ऑल नाइट बेनिफिट के साथ आते हैं, जो रोज 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा ऑफर करता है. दोनों प्लान में आपको वीकेंड डेटा रोलओवर भी मिलेगा. इसके साथ ही प्लान्स में कंपनी हर महीने 2जीबी तक फ्री में डेटा डिलाइट बेनिफिट भी दे रही है. और एक बात और बताते चलें कि इन दोनों प्लान में आपको Vi movies and TV ऐप का फ्री ऐक्से मिलेगा.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments