दिवाली के त्यौहार में बस कुछ ही दिन बाकी है. 22 october धनतेरस के साथ ही दिवाली का उत्सव शुरू हो जाएगा. सभी घरों में साफ़ सफाई से लेकर खाने पहनने तक की सारी तैयारियां हो चुकी होगी. हां अगर आपको कपडे को लेकर कंफ्यूजन हो रहा हो तो हम आपको बता दे की आप साड़ी से लेकर कुर्ते तक को आप इस खास दिन के लिए चुन सकती हैं. त्योहार के दिन ट्रेडिशनल कपड़े पहनना अच्छा लगता है. लेकिन अगर आप पारंपरिक कपड़ों में भी हटके लुक चाहती हैं तो साड़ी, शरारा या फिर लहंगा के इन लुक्स को ट्राई कर सकती हैं. आइये जाने ऐसे ही कुछ ऑउटफिट के बारे में जो बिना किसी कंफ्यूजन के दिवाली पर पहन सकते है –
दिवाली पर पहने फ्लोरल प्रिंट लहंगा
इस दिवाली अगर दिखाना चाहती है ख़ास तो आप लहंगा ट्राई कर सकती है लेकिन लहंगा आप फ्लोरल प्रिंट वाला चुने जिसे पहनकर आप आसानी से त्योहार का जश्न मना पाएंगी. फ्लोरल प्रिंट के लहंगे के साथ हैवी एंब्रायडरी वाले ब्लाउज को मैच करें. ये खूबसूरत लुक देगा.
लैस वाले जैकेट विथ ब्लाउज एंड पैंट
आप अगर खुद को क्लासिकल से हटकर थोडा अलग लुक देना चाहती है तो आप लांग लैस वाली जैकेट के साथ ब्लाउज और पैंट को पहन सकती है.
ट्राई करे गरारा शरारा शूट
इन दिनों फैशन में आपको गरारा शरारा सेट ही नजर आएगा. आप चाहें तो इस दिवाली पर शरारा या गरारा कुर्ते को चुन सकती हैं. इसमे भी आपको ढेर सारी डिजाइन मिल जाएगी. लेकिन अगर आप शरारा को थोड़ा मॉडर्न और ग्लैमरस टच देना चाहती हैं तो शरारा के साथ शार्ट कुर्ती को पहन सकती हैं.
फ्रॉक जैसे सूट
दिवाली के दिन आप फ्रॉक डिजाइन वाले सूट पहन सकती है. इस तरह के कपड़ों में आपका लुक अलग ही दिखेगा.
ट्रेडिशनल साड़ी को करे ट्राई
अगर आप इस दिवाली साड़ी पहनना चाहती हैं तो आप सिकुइन वर्क वाली साड़ी से लेकर सिल्क पैटर्न की साड़ी चुन सकती है. बस साड़ी संग हैवी मेकअप और यूनिक ईयररिंग्स के साथ लुक को शानदार बनाएं.