Table of Contents
हिन्दू धर्म के प्रमुख त्योहारों में दिवाली एक ऐसा त्योहार है जिसमें सभी खुद तो सजते ही हैं साथ ही अपने घर को भी सजाते हैं. दिवाली आने से पहले ही घर की साफ सफाई की जाती है, फूलों की लड़ियों और लाइट वाली लड़ियों को निकाल कर साफ कर दिया जाता है. दिवाली की सबसे खूबसूरत बात यही होती है कि हम अपने घर को बहुत ही प्यार और मेहनत से सजाते है. अगर आप भी इस साल दिवाली के खास मौके पर कम बजट में अपने घर को सजाना चाहते हैं तो इन बातो का ध्यान रख घर को सजा सकते है.
सबसे पहले घर को करे साफ़
दिवाली पर आपका घर सबसे सुन्दर दिखे इसके लिए आप सबसे पहले अपने घर को साफ़ करे. दीवारों को साफ़ करे झाले व् कोने कोने में छिपने वाले कीड़ो को हटाये अगर आप ऐसा नहीं करेगे तो आप कितने भी अपने घर को सजाये घर अच्छा नहीं दिखेगा.
रंगोली
दिवाली की सजावट में रंगोली का एक अभिन्न अंग है. आप अपने घर के द्वार पर रंगोली बनाकर घर के द्वार को सजा सकते है. घर के मुख्य द्वार पर रंगोली बनाने से घर तो सुंदर लगता ही है, आने वाले मेहमान भी इसे देखकर बेहद खुश हो जाएंगे. ये आमतौर पर रंगोली के रंगों और फूलों की पंखुड़ियों का उपयोग करके बनाए जाते हैं. परंपरागत रूप से, इन्हें पाउडर चावल, हल्दी और सिंदूर का उपयोग करके बनाया जाता था. कई परिवार अभी भी इस परंपरा का पालन करते हैं, लेकिन अगर आप ये नहीं कर सकतीं तो बाजार में एक से बढ़कर एक रेडीमेड रंगोली भी मौजूद है जिनका आप इस्तेमाल कर सकती हैं. एंट्रेंस के साथ ही लिविंग रूम के सेंटर में भी रंगोली बनाकर घर की शोभा बढ़ायी जा सकती है.
एपण
भारत के प्राकृतिक राज्य उत्तराखंड की सुंदर कलाओं में से एक है ऐपण. यह दीवाल के बॉर्डर, और सीढ़ियों पर बनाया जाने वाला डिजाइन है, जिसे सफेद और लाल या मैरून रंग से बनाया जाता है. आप भी इसे अपने घर की सीढ़ियों और दीवारों की बोर्डरों को सुंदर और अनोखा दिखाने के लिए बना सकती हैं.
फूलों से दरवाजे की सजावट
घर को ज्यादा फूलों से सजाने की बजाएं आप एक या दो लड़ियों को घर के दरवाजे पर लगा दें. इससे आपके घर को सिंपल के साथ-साथ फेस्टिवल डेकोरेशन भी मिल जाएगी.
शीशे को सजाये
आज कल युवाओ के ट्रेंड में मिरर सेल्फी बहुत पसंद है. तो क्यों ना हम अपने घर में रखे शीशे को लाइटो से सजाये और दिवाली को थोड़ा और ख़ास बनाया जाए. अगर आप चाहे तो शीशे को सजाने में लाईटिंग में अलावा फुलो की लड़ियाँ भी लगा सकते है.
बालकनी को लाइटों से दे नया लुक
आप भी अपने घर के बालकनी को लाइट से सजा सकते हैं. कई तरह के कलरफुल लाइट मार्केट में मिलते हैं. आप उन लाइट की हैल्प से अपने घर को सजा सकते हैं.
दीए से सजाएं
लाईट जलाने से घर का लुक तो चेंज हो जाता है लेकिन अगर लाइट्स के अलावा दीये भी जलाये तो घर बहुत और ज्यादा चमक उठेगा. ऐसे में इस दिवाली पर घर को सजाने के लिए आर्टिफिशियल लाइट्स की जगह दीयों का इस्तेमाल करें. और घर के हर एक कार्नर को दीए से सजाएं.
कैंडल
दीपावली के दिन सभी अपने घर में या दरवाजे पर रंगोली बनाते है और दिए जलाते हैं. कुछ लोग कैंडल्स भी दीवाली में जलाते है. ऐसे में इस साल आप भी मजेदार और नए नए डिज़ाइन के कैंडल से घर को डेकोरेट कर सकते है आप रंगोली के लिए एक बड़ा और नए डिजाइन की कैंडल भी खरीद सकती हैं जो आपकी रंगोली को और भी ज्यादा सुंदर बनाएगा.
तोरण और कंदील
घर के मुख्य द्वार के साथ ही हर कमरे के दरवाजे पर तोरण लगाएं. इसके लिए आप पारंपरिक पत्तों और फूल के तोरण का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. या फिर बाजार में मिलने वाले डिजाइनर तोरण का भी इसके साथ ही घर के मेन हौल को सजाने के लिए कंदील का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
घर के पौधों को भी सजाये
अगर आपने भी अपने घर में हाउसप्लांट लगा रखा है तो आप अपने घर के पौधे को दें स्पेशल लुक. घर पर रखी पुरानी लाइट का इस्तेमाल कर आप अपने घर के इंडोर प्लांट्स को सजा सकते हैं.