Friday, November 25, 2022
HomeLifestyleDiwali Decoration Ideas: इस दिवाली पर ऐसे सजाये अपना घर, लगेगा सबसे...

Diwali Decoration Ideas: इस दिवाली पर ऐसे सजाये अपना घर, लगेगा सबसे अलग

हिन्दू धर्म के प्रमुख त्योहारों में दिवाली एक ऐसा त्योहार है जिसमें सभी खुद तो सजते ही हैं साथ ही अपने घर को भी सजाते हैं. दिवाली आने से पहले ही घर की साफ सफाई की जाती  है, फूलों की लड़ियों और लाइट वाली लड़ियों को निकाल कर साफ कर दिया जाता है. दिवाली की सबसे खूबसूरत बात यही होती है कि हम अपने घर को बहुत ही प्यार और मेहनत से सजाते है. अगर आप भी इस साल दिवाली के खास मौके पर कम बजट में अपने घर को सजाना चाहते हैं तो इन बातो का ध्यान रख घर को सजा सकते है.

सबसे पहले घर को करे साफ़

दिवाली पर आपका घर सबसे सुन्दर दिखे इसके लिए आप सबसे पहले अपने घर को साफ़ करे. दीवारों को साफ़ करे झाले व् कोने कोने में छिपने वाले कीड़ो को हटाये अगर आप ऐसा नहीं करेगे तो आप कितने भी अपने घर को सजाये घर अच्छा नहीं दिखेगा.

रंगोली

Diwali Decoration Ideas

दिवाली की सजावट में रंगोली का एक अभिन्न अंग है. आप अपने घर के द्वार पर रंगोली बनाकर घर के द्वार को सजा सकते है. घर के मुख्य द्वार पर रंगोली बनाने से घर तो सुंदर लगता ही है, आने वाले मेहमान भी इसे देखकर बेहद खुश हो जाएंगे. ये आमतौर पर रंगोली के रंगों और फूलों की पंखुड़ियों का उपयोग करके बनाए जाते हैं. परंपरागत रूप से, इन्हें पाउडर चावल, हल्दी और सिंदूर का उपयोग करके बनाया जाता था. कई परिवार अभी भी इस परंपरा का पालन करते हैं, लेकिन अगर आप ये नहीं कर सकतीं तो बाजार में एक से बढ़कर एक रेडीमेड रंगोली भी मौजूद है जिनका आप इस्तेमाल कर सकती हैं. एंट्रेंस के साथ ही लिविंग रूम के सेंटर में भी रंगोली बनाकर घर की शोभा बढ़ायी जा सकती है.

एपण

Diwali Decoration Ideas

भारत के प्राकृतिक राज्य उत्तराखंड की सुंदर कलाओं में से एक है ऐपण. यह दीवाल के बॉर्डर, और सीढ़ियों पर बनाया जाने वाला डिजाइन है, जिसे सफेद और लाल या मैरून रंग से बनाया जाता है. आप भी इसे अपने घर की सीढ़ियों और दीवारों की बोर्डरों को सुंदर और अनोखा दिखाने के लिए बना सकती हैं.

फूलों से दरवाजे की सजावट

Diwali Decoration Ideas

घर को ज्यादा फूलों से सजाने की बजाएं आप एक या दो लड़ियों को घर के दरवाजे पर लगा दें. इससे आपके घर को सिंपल के साथ-साथ फेस्टिवल डेकोरेशन भी मिल जाएगी.

शीशे को सजाये

Diwali Decoration Ideas

आज कल युवाओ के ट्रेंड में मिरर सेल्फी बहुत पसंद है. तो क्यों ना हम अपने घर में रखे शीशे को लाइटो से सजाये और दिवाली को थोड़ा और ख़ास बनाया जाए. अगर आप चाहे तो शीशे को सजाने में लाईटिंग में अलावा फुलो की लड़ियाँ भी लगा सकते है.

बालकनी को लाइटों से दे नया लुक

Diwali Decoration Ideas

आप भी अपने घर के बालकनी को लाइट से सजा सकते हैं. कई तरह के कलरफुल लाइट मार्केट में मिलते हैं. आप उन लाइट की हैल्प से अपने घर को सजा सकते हैं. 

दीए से सजाएं

Diwali Decoration Ideas

लाईट जलाने से घर का लुक तो चेंज हो जाता है लेकिन अगर लाइट्स के अलावा दीये भी जलाये तो घर बहुत और ज्यादा चमक उठेगा. ऐसे में इस दिवाली पर घर को सजाने के लिए आर्टिफिशियल लाइट्स की जगह दीयों का इस्तेमाल करें. और घर के हर एक कार्नर को दीए से सजाएं.

कैंडल 

Diwali Decoration Ideas

दीपावली के दिन सभी अपने घर में या दरवाजे पर रंगोली बनाते है और दिए जलाते हैं. कुछ लोग कैंडल्स भी दीवाली में जलाते है. ऐसे में इस साल आप भी मजेदार और नए नए डिज़ाइन के कैंडल से घर को डेकोरेट कर सकते है आप रंगोली के लिए एक बड़ा और नए डिजाइन की कैंडल भी खरीद सकती हैं जो आपकी रंगोली को और भी ज्यादा सुंदर बनाएगा.

तोरण और कंदील

Diwali Decoration Ideas

घर के मुख्य द्वार के साथ ही हर कमरे के दरवाजे पर तोरण लगाएं. इसके लिए आप पारंपरिक पत्तों और फूल के तोरण का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. या फिर बाजार में मिलने वाले डिजाइनर तोरण का भी इसके साथ ही घर के मेन हौल को सजाने के लिए कंदील का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

घर के पौधों को भी सजाये

Diwali Decoration Ideas

अगर आपने भी अपने घर में हाउसप्लांट लगा रखा है तो आप अपने घर के पौधे को दें स्पेशल लुक. घर पर रखी पुरानी लाइट का इस्तेमाल कर आप अपने घर के इंडोर प्लांट्स को सजा सकते हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments