हिन्दू मास के कार्तिक महीने की त्रयोदशी तिथि से ही दीपो का त्यौहार दीपावली आरंभ हो जाता है. इस दिन मां लक्ष्मी के शुभ चरण घर में पड़ने से इंसान का भाग्योदय होता है. इसलिए घर के प्रवेश द्वार पर खास सजावट की जाती है और आंगन को दीपों से सजाया जाता है. इस खूबसूरती को रंगोली चार चांद लगाने का काम करती है. इस साल का दिवाली का त्योहार बस आने ही वाला है. ऐसे में सब अपने घर की साफ-सफाई और घर को सजाने की तैयारियों में लगे हुए हैं. घर की खूबसूरती को बढ़ाने में रंगोली का बहुत अहम रोल होता है. महिलाएं दिवाली के दिन अपने घर के अंदर व बाहर कई जगह पर रंगोली बनाती हैं. अगर आप रंगोली बनाने की सोच रहे है पर कनफ्यूजन है तो आइये इन रंगोली डिज़ाइनो से हम आपकी मदद करते है –
फूल पत्तियो वाली रंगोली डिज़ाइन
दिवाली में मां लक्ष्मी के स्वागत के लिये अलग अलग रंगों द्वारा बनाई गई फुल और पत्तियों डिजाइन काफी अच्छी लगती है. कई तरह के रंगो के साथ बनने वाली ये डिजाइन आपके घर आंगन को कापी खूबसूरत बना देगी.
पीकॉक डिजाइन रंगोली
इस दिवाली आप अपने घर को सजाने के लिए पीकॉक रंगोली भी ट्राई कर सकते है पीकॉक रंगोली में आप पीकॉक सर्कल रंगोली ,पीकॉक रंगोली विथ मार्टिन, पीकॉक रंगोली विथ फ्लावर आदि डिज़ाइन्स बना सकते है इस सब डिज़ाइनो को आप आसानी से बना कर अपने घर को नया लुक दे सकते है.
पीकॉक रंगोली विथ क्वाइल
पीकॉक डिज़ाइन विथ फ्लावर
चम्मच से बनाये सुन्दर रंगोली डिज़ाइन
दिवाली नजदीक है आप घर को रंगोली से सजाने का सोच रहे है पर आप त्यौहार के चलते बजट भी देख रहे तो आप घर में चम्मच की सहायता से रंगों का उपयोग करके सुन्दर रंगोली बना सकते है.
2022 के लेटेस्ट रंगोली डिज़ाइन
मुख्य दरवाजे के लिए रंगोली
लक्ष्मी के आगमन मुख्य रास्ता घर का मुख्य दरवाजा होता है इसी कारण दिवाली पर घर के मुख्य दरवाजे की साज सज्जा का विशेष ध्यान दिया जाता है इसके अलावा घर पर आने वाले मेहमान का ध्यान आकर्षित करने के लिए घर के मुख्य द्वार को रंगोली से सजाया जाता है आइये देखते है मैं गेट के लिए रंगोली डिज़ा इन –