Tuesday, November 22, 2022
HomeLifestyleDiwali rangoli design: दिवाली पर रंगोली डिजाइन बनाने में हो रहे हैं...

Diwali rangoli design: दिवाली पर रंगोली डिजाइन बनाने में हो रहे हैं कंफ्यूज ,तो ट्राई करे ये डिज़ाइन्स

हिन्दू मास के कार्तिक महीने की त्रयोदशी तिथि से ही दीपो का त्यौहार दीपावली आरंभ हो जाता है. इस दिन मां लक्ष्मी के शुभ चरण घर में पड़ने से इंसान का भाग्योदय होता है. इसलिए घर के प्रवेश द्वार पर खास सजावट की जाती है और आंगन को दीपों से सजाया जाता है. इस खूबसूरती को रंगोली चार चांद लगाने का काम करती है. इस साल का दिवाली का त्योहार बस आने ही वाला है. ऐसे में सब अपने घर की साफ-सफाई और घर को सजाने की तैयारियों में लगे हुए हैं. घर की खूबसूरती को बढ़ाने में रंगोली का बहुत अहम रोल होता है. महिलाएं दिवाली के दिन अपने घर के अंदर व बाहर कई जगह पर रंगोली बनाती हैं. अगर आप रंगोली बनाने की सोच रहे है पर कनफ्यूजन है तो आइये इन रंगोली डिज़ाइनो से हम आपकी मदद करते है –

फूल पत्तियो वाली रंगोली डिज़ाइन

दिवाली में मां लक्ष्मी के स्वागत के लिये अलग अलग रंगों द्वारा बनाई गई फुल और पत्तियों डिजाइन काफी अच्छी लगती है. कई तरह के रंगो के साथ बनने वाली ये डिजाइन आपके घर आंगन को कापी खूबसूरत बना देगी.

Diwali rangoli design
Diwali rangoli design
Diwali rangoli design

 पीकॉक डिजाइन रंगोली

इस दिवाली आप अपने घर को सजाने के लिए पीकॉक रंगोली भी ट्राई कर सकते है पीकॉक रंगोली में आप पीकॉक सर्कल रंगोली ,पीकॉक रंगोली विथ मार्टिन, पीकॉक रंगोली विथ फ्लावर आदि डिज़ाइन्स बना सकते है इस सब डिज़ाइनो को आप आसानी से बना कर अपने घर को नया लुक दे सकते है.

Diwali rangoli design
Diwali rangoli design

पीकॉक रंगोली विथ क्वाइल

Diwali rangoli design
Diwali rangoli design

पीकॉक डिज़ाइन विथ फ्लावर

Diwali rangoli design
Diwali rangoli design

चम्मच से बनाये सुन्दर रंगोली डिज़ाइन

दिवाली नजदीक है आप घर को रंगोली से सजाने का सोच रहे है पर आप त्यौहार के चलते बजट भी देख रहे तो आप घर में चम्मच की सहायता से रंगों का उपयोग करके सुन्दर रंगोली बना सकते है.

Diwali rangoli design
Diwali rangoli design
Diwali rangoli design
Diwali rangoli design
Diwali rangoli design

2022 के लेटेस्ट रंगोली डिज़ाइन

Diwali rangoli design
Diwali rangoli design
Diwali rangoli design

मुख्य दरवाजे के लिए रंगोली

लक्ष्मी के आगमन मुख्य रास्ता घर का मुख्य दरवाजा होता है इसी कारण दिवाली पर घर के मुख्य दरवाजे की साज सज्जा का विशेष ध्यान दिया जाता है इसके अलावा घर पर आने वाले मेहमान का ध्यान आकर्षित करने के लिए घर के मुख्य द्वार को रंगोली से सजाया जाता है आइये देखते है मैं गेट के लिए रंगोली डिज़ा इन –

Diwali rangoli design
Diwali rangoli design
Diwali rangoli design
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments