Thursday, March 30, 2023
HomeLifestyleDiwali Silver Cleaning Tips: काले पड़ गए हैं चांदी के गहने और बर्तन,...

Diwali Silver Cleaning Tips: काले पड़ गए हैं चांदी के गहने और बर्तन, साफ करे इन अचूक तरीके से

हम सभी के घरो में चांदी के गहने और बर्तन या फिर चांदी की मूर्तियां होंगी जो प्रयोग में ना आने के कारण काली पड़ जाती है. दरअसल चांदी की चीजें जब इस्तेमाल में नहीं लाई जाती तो इनकी चमक फीकी पड़ जाती है औऱ इनका रंग काला पड़ने लगता है. इन्हें चमकाने के लिए जौहरी के पास जाने का मतलब चांदी और पैसे दोनों का नुकसान करना. क्योंकि पुराने समय से ही ऐसा कहा जाता है कि साफ़ करने के जौहरी पैसे तो लेते ही है साथ में इसी बहाने चांदी भी निकाल लेते है. ऐसे में आप चाहें तो घर पर ही कुछ शानदार टिप्स की मदद से अपने चांदी के गहनों, बर्तन या सिक्कों को फिर से बिलकुल नए की तरह चमका सकते हैं.

सिरका से करे चांदी की सफाई

चाइनीज तो आपने बड़े चाव से खाई होगी और आपने उस चाइनीज नाश्ते में सफेद सिरके का इस्तेमाल किया होगा. पर क्या आपको पता है कि आप इस सफेद सिरके से घर में प्रयोग की जाने वाले चांदी की वस्तुए भी चमका सकती हैं. चांदी के बर्तन और ज्वैलरी को साफ करने के लिए गुनगुने पानी में आधा कप सफेद सिरका मिलाएं. साथ में दो चम्मच बेकिंग सोडा डाल दें. इस पेस्ट में चांदी के सामान को करीब दो घंटे तक भिगोकर रख दें. तय समय के बाद निकालकर इसे ठंडे पानी से धो दें. चांदी के बर्तन और ज्वैलरी सब चमकने लगेंगे.

नींबू से करें साफ़

नींबू में सिट्रिक एसिड की भरपूर मात्रा में होती है. जो खराब से खराब दाग धब्बो को साफ़ कर देती है. इससे आप दिवाली पर चांदी के बर्तन भी साफ़ कर सकते है. चांदी साफ़ करने के लिए एक बर्तन में 1/2 कप नींबू का रस लें और इसमें 2 चम्मच बेकिंग सोडा मिक्स करें. अब ब्रश की मदद से इन बर्तनों को साफ करें. फिर सूखे कपड़े से पोंछ दें. बर्तन एकदम नए जैसे लगने लगेंगे.

एल्युमिनियम फॉयल से करे साफ़

खाना पैक करने वाला एल्युमिनियम फॉयल को तो आप जाते होगे पर क्या आपको पता है कि घर में रखे एल्युमिनियम फ़ायल से आपके घर में रखी चांदी को चमका कर बिलकुल नए जैसा कर सकते है. एक लीटर पानी में एक चम्मच बेकिंग सोडा डालें. उसके बाद चांदी के जिन बर्तनों और गहनों को साफ करना हैं, उन्हें इस पानी में डाल दें. उसके बाद फॉयल पेपर से इन्हें रगड़े. आप देखेंगे कि आपके चांदी के बर्तन और गहने चमक उठे हैं.

टमाटर के सॉस से चमकाए चांदी

खाने में यूज होने वाले टमाटर सॉस से भी चांदी को साफ़ किया जा सकते है. आपको टमाटर के सॉस को चांदी के सामान पर अच्छी तरह लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ देना है, लगभग 20 मिनट बाद किसी साफ कपड़े से चांदी को रगड़कर साफ कीजिए और फिर गर्म पानी से धो लीजिए.

कोका कोला से करे साफ़

कोल्ड्रिंक कोका कोला पीना काफी लोगो को पसंद होता है. पर शायद कम ही लोग जानते होगे कि कोका कोला का इस्तेमाल चांदी साफ करने के लिए भी कर सकते है. बस किसी कटोरी में कोका कोला निकाल लें. फिर इसमे चांदी के सामान को डालकर छोड़ दें. करीब आधे घंटे बाद गुनगुने पानी से धो दें. फिर साफ कपड़े से पोंछ दें. चांदी बिल्कुल चमक जाएगी.

टूथपेस्ट से साफ़ करे चांदी के बर्तन

चांदी केे बर्तनों में चमक को वापस लाने के लिए टूथपेस्ट का इस्तेमाल करें. इसके लिए टूथपेस्ट में नमक मिलाएं और इससे चांदी की जो भी वस्तु साफ करनी हो, कर लें. फिर साफ गीले कपड़े से पोंछ लें. बर्तन पहले जैसे चमक जाएंगे.

हेयर कंडीशनर का करे उपयोग

वैसे तो हेयर कंडीशनर का उपयोग हम अपने बालों की चमक को बनाए रखने के लिए करते हैं लेकिन शायद आपको यह बात नहीं पता होगी कि चांदी के बर्तनों और गहनों को चमकाने के लिए भी हेयर कंडीशनर का उपयोग किया जा सकता है. चांदी के गहनों पर अच्छी तरह से हेयर कंडीशनर लगा कर किसी सॉफ्ट ब्रश की मदद से हलके-हलके साफ करें. ऐसा करने से चांदी का कालापन दूर हो जायेगा.

हैंड सेनेटाइजर

हैंड सेनेटाइजर से हाथो को साफ़ किया जाता है. लेकिन आप इससे चांदी की वस्तुए भी चमका सकते है यह चांदी के लिए किसी पालिस से कम नहीं है.

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा से चांदी की सफाई करने के लिए सबसे पहले दो चम्मच बेकिंग सोडा लें और गर्म पानी डालकर पेस्ट तैयार कर लें. पानी आप अपने हिसाब से कम या ज्यादा भी कर सकते हैं जितने आपको चांदी के जेवर सिक्के या जो भी सामान साफ करना हैं उस क्वांटिटी के हिसाब से पानी ले सकते हैं. इसके बाद पेस्ट को ब्रश की मदद से चांदी की पायल पर धीरे-धीरे रगड़े आप देखेंगे कि चांदी से बने सामान को साफ करने से उसका कालापन भी दूर हो जाएगा.

आप चाहे तो चांदी से बने सामान के कालापन को दूर करने के लिए एक मुलायम कपड़े पर बेकिंग सोडा छिड़ककर उसे चांदी की एक्सेसरीज पर रगड़ने के बाद धोकर सुखा लें इससे भी गहने या बर्तन साफ हो जाएंगे.

डिटर्जेंट

चांदी के बर्तनों या गहनों को साफ़ करने के लिए एक गहरे बर्तन में गर्म पानी और डिटर्जेंट लें. चांदी की चीजों को कुछ देर के लिए उसमें डुबा दें. कुछ देर डुबोए रखने के बाद उन्हें बाहर निकालकर ब्रश से हल्के हाथ से रगड़ लें. उसके बाद साफ़ पानी से धोकर, पोंछ लें.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments