दिया और बाती सीरियल की एक्ट्रेस कनिष्का सोनी ने मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र पहनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करके हलचल मचा दी. एक्ट्रेस के खुद से शादी करने वाली बात पर कुछ लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया. इसके बाद एक्ट्रेस ने अब ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है.
कनिष्का सोनी ने की खुद से शादी
एक्ट्रेस कनिष्का सोनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर, कई फोटोज शेयर की, जिसमें उन्होंने कैजुअल कपड़े पहने और माथे में सिंदूर और एक ‘मंगलसूत्र’ पहना हुआ है. फोटो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में एक लंबा नोट लिखा जिसमें उन्होंने कहा है कि वह भारतीय संस्कृति में विश्वास करती हैं.
इस पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा, ‘मैंने अपने आप से शादी की क्योंकि मैंने अपने सभी सपनों को पूरा किया और एकमात्र मैं ही वो व्यक्ति हूं, जिससे मैं प्यार करती हूं. अब मेरे सभी सवालों का जवाब बस इतना है कि मैं सिर्फ अपने आप से प्यार करती हूं, मुझे किसी भी आदमी की जरूरत नहीं है…, मैं हमेशा खुश हूं… अकेले और अपने गिटार के साथ एकांत में…, मैं देवी हूं, मजबूत और शक्तिशाली, शिव और शक्ति सब कुछ मेरे अंदर है ‘धन्यवाद।’
यूजर्स को दिया करारा जवाब
कनिष्का सोनी के ऐसा करने पर लोगो द्वारा अजीबो गरीब कमेट्स आना चालू हो गया. इस पर एक्ट्रेस ने वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर कहा, ‘मैंने ये नोटिस किया है कि मुझे बहुत अजीबोगरीब कमेंट्स आ रहे हैं. जिसमें मुझसे कहा जा रहा है कि मैंनै साइंस को पीछे छोड़ दिया है. मैं किसके साथ सेक्स करूंगी. तो ईमानदारी से मैं आपको बता दूं कि अगर साइंस के बारे में आपको इतना ही पता है, तो बता दूं कि टेक्नोलॉजी बहुत आगे निकल गई है. इस हिसाब से लड़की को किसी की जरूरत नहीं है, किसी आदमी की जरूरत नहीं है. और सबसे बड़ी बात मैं आपको बताऊं कि मेरा भी शादी करने का बचपन से सपना रहा है.’
कनिष्का ने अपने इस लंबे वीडियो में खुद से शादी करने का कारण भी बताया. उन्होंने कहा- मैं गुजरात की एक कंजर्वेटिव फैमिली से ताल्लुक रखती हूं. शादी करने का मेरा भी हमेशा से सपना था. लेकिन मुझे मेरी जिंदगी में कभी कोई ऐसा शख्स नहीं मिला, जो अपने शब्दों पर खड़ा रहे. मैंने हमेशा ये पाया कि आदमी जो बोलते हैं, वो उसपर कभी स्टिक नहीं करते हैं. इसी वजह से मेरा मानना है कि मैं पूरी जिंदगी एक आदमी के बिना रह सकती हूं. अगर मैं खुद कमा रही हूं तो मुझे किसी आदमी की जरूरत नहीं है. मैं इंडीपेंडेंट हूं. मैं अपनी जरूरतों और सपनों को पूरा कर सकती हूं.