आयुष्मान खुराना अक्सर अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में रहते हैं, कुछ दिनों पहले ही उनकी फिल्म ड्रीम गर्ल 2 का टीजर जारी हुआ था. उसके बाद एक्टर ने डॉक्टर जी का नया पोस्टर रिलीज किया था. अब 20 सितंबर यानि आज डॉक्टर जी फिल्म का ट्रेलर भी जारी कर दिया है. डॉक्टर जी’ का ट्रेलर कॉमेडी से भरपूर है. आयुष्मान की ये फिल्म भी उनकी हर फिल्म की तरह कॉमेडी के साथ-साथ समाजिक परिस्थितियों को दिखाती नजर आएगी. इस फिल्म ‘में एक्टर के तौर पर आयुष्मान खुराना और एक्ट्रेस के तौर रकुल प्रीत सिंह नजर आ रही हैं. ‘डॉक्टर जी’ में आयुष्मान खुराना एक गायनेकोलॉजिस्ट का रोल प्ले करते दिख रहे हैं.
क्या है फिल्म के ट्रेलर में
डाक्टर जी मूवी में आयुष्मान खुराना और रकुल प्रीत संह अलावा शेफाली शाह और शीबा चड्ढा भी अहम भूमिका में हैं. आयुष्मान खुराना की इस फिल्म का ट्रेलर कुछ देर पहले ही रिलीज किया गया है. करीब 2.55 सेकेंड का ये ट्रेलर वीडियो आपको पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर कर सकता है. ट्रेलर के मुताबिक फिल्म की कहानी एक ऐसे लड़के के बारे में है जो पढ़ना तो ऑर्थो चाहता है लेकिन MBBS में उसे गायनिकोलॉजी (महिलाओं का डॉक्टर) वाला विभाग मिल जाता है. किस्मत ऐसी गुगली डालती है कि आयुष्मान खुराना को Gynaecology में ही MBBS करना पड़ता है. अब मुश्किल ये है कि पेशेंट देखना हो या फिर क्लास लेना, हर जगह आयुष्मान के लिए बड़ी अजीब स्थिति बन जाती है.
कॉमेडी में भी गंभीर विषय को किया गया है उजागर
फिल्म डाक्टर जी का ट्रेलर काफी जबरजस्त है. आयुष्मान खुराना एक बार फिर हंसी मजाक में गंभीर विषय को दिखाने की जबरजस्त कोशिश की हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. फैंस को ‘डॉक्टर जी’ में आयुष्मान खुराना का यह अवतार बहुत पसंद आ रहा है.
कब होगी फिल्म रिलीज
फिल्म के ट्रेलर में आयुष्मान खुराना और रकुल प्रीत सिंह के बीच की रोमांटिक कैमिस्ट्री को भी दिखाया गया है.यह फिल्म विनीत जैन के प्रोडक्शन में बन रही है.फिल्म को अनुभूति कश्यप ने डायरेक्ट किया है फिल्म ‘डॉक्टर जी’ 14 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.