Saturday, April 1, 2023
HomeTrendingDonald Trump Twitter: डोनाल्ड ट्रंप पर मेहरबान हुए एलन मस्क, पूर्व राष्ट्रपति...

Donald Trump Twitter: डोनाल्ड ट्रंप पर मेहरबान हुए एलन मस्क, पूर्व राष्ट्रपति की हुई ट्विटर पर वापसी?

आखिरकार Elon Musk ने Twitter को खरीद लिया है. और जैसे ही एलन मस्क ने ट्विटर की कमान संभाली तो चारो तरफ डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर अकाउंट बहाली की चर्चा शुरू हो गयी है. ऐसा इसलिए क्युकी एलन मस्क ने पहले कहा था की डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर अकांउट पर बैन लगाने का फैसला मूर्खता वाला था. उन्होंने कहा कि किसी अकाउंट पर बैन के लिए ठोस कारणों का होना जरूरी है. इसके अलावा मस्क ने ये भी कहा था कि ट्विटर की कमान संभालते ही मैं डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट को बहाल कर दूंगा.

इन सब के बीच कुछ ऐसा हुआ की ऐसा लगा की डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट बहाल हो गया. दरअसल एक ट्विटर अकाउंट ने कुछ ऐसा किया, जिससे माना जाने लगा कि सच में डोनाल्ट ट्रंप का अकाउंट बहाल कर दिया गया है. @TheUltGmr यूजर नेम वाले ट्विटर अकाउंट ने अपना नाम बदल दिया और Donald J. Trump रख दिया. TheUltGmr एक गेमिंग और ट्रोलिंग से जुड़ा वेरीफाइड अकाउंट है.

इस वेरीफाइड अकाउंट को देख कर किसी को भी पहली नजर में ऐसा ही लगा कि डोनाल्ड ट्रंप की ट्विटर पर वापसी हो गई है. इन अटकलों को और मजबूती देने के लिए एक ट्वीट किया गया, और इस ट्वीट के बाद तो जैसे ये तय हो गया कि एलन मस्क की मेहबानी ट्रंप पर हो गई है. इस अकाउंट ने ट्वीट किया, ‘शुक्रिया एलन मस्क, वापस आकर अच्छा लग रहा है. आशा है कि सभी नफरत करने वालों और लूजर्स को मैं याद आता रहा!’ लेकिन जब इस अकाउंट को ध्यान से देखा गया तब पता चलता है कि ये एक फर्जी अकाउंट है.

आसान है नाम बदलना

ट्विटर पर यूजर नेम एक ही रहता है, लेकिन नाम कभी भी बदला जा सकता है. इसी का फायदा TheUltGmr ने उठाया. जैसे ही एलन मस्क ट्विटर के नये मालिक बने वैसे ही उसने ट्रोल करने के लिए नाम बदल कर डोनाल्ड ट्रंप रख दिया. हाँ लेकिन यूजर नेम देख कर इसका पता लग रहा था कि ये एक फर्जी अकाउंट है. इसके बाद भी कई लोग ब्लू टिक और नाम देख कर मानने लगे कि सच में ये ट्रंप का ही अकाउंट है. लेकिन अगर डोनाल्ड ट्रंप का ट्विटर अकाउंट सर्च किया जाए तो वह नहीं मिल पायेगा. उसके बदले ट्विटर की ओर से एक ब्लॉग जरूर मिलेगा, जिसमें बताया गया है कि @realDonaldTrump का अकाउंट हमेशा के लिए सस्पेंड है.

डोनाल्ड ट्रंप ने किया ट्वीट

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को एलन मस्क के ट्विटर का मालिक बनने पर प्रशंसा की. और साथ ही उन्होंने प्लेटफॉर्म पर वापस आने से इनकार कर दिया. ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर लिखा, ‘मैं बहुत खुश हूं कि ट्विटर अब समझदार हाथों में है. अब ये कट्टरपंथी वामपंथी और पागलों द्वारा नहीं चलाया जाएगा जो वास्तव में हमारे देश से नफरत करते हैं.’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments