Sunday, November 20, 2022
HomeJobsDRDO CEPTTAM 10: डीआरडीओ में 1000 से अधिक नौकरियां, इस तारीख से...

DRDO CEPTTAM 10: डीआरडीओ में 1000 से अधिक नौकरियां, इस तारीख से करें आवेदन

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के सेंटर फॉर पर्सोनेल टैलेंट मैनेजमेंट (सेप्टम) ने टेक्निकल कैडर में सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट और टेक्निशियन के 1901 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त करने के बाद अब एडमिन एण्ड एलायड कैडर में 1000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है. डीआरडीओ ने जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर (जेटीओ), स्टेनोग्राफर (ग्रेड 1, 2), ऐडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट (हिंदी व अंग्रेजी टाइपिंग), स्टोर असिस्टेंट, सिक्यूरिटी असिस्टेंट, व्हीकल ऑपरेटर, फायर इंजन ड्राइवर और फायरमैन के कुल 1061 पदों के लिए वैकन्सी निकाली है.

कब से कब तक होगा आवेदन

डीआरडीओ द्वारा जारी नोटिस के अनुसार इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 7 नवंबर से आरंभ की जाएगी. आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 दिसंबर है. इन पदों के लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यता मांगी गई हैं. इन सभी पदों के लिए अप्लाई करने की न्यूनतम उम्र 18 साल रखी गई है. वहीं, अधिकतम उम्र 27 साल तय की गई हैं. इसके अलावा जूनियर ट्रांसलेटर, स्टेनोग्रॉफर ग्रेड-1 के पदों पर अप्लाई करने की अधिकतम उम्र 30 वर्ष रखी गई है.

आवेदन के लिए क्या शैक्षिक योग्यता होनी चाहिए

इसमें भर्ती होने के लिए उम्मीदवार के पास निम्न योग्यता होनी चाहिए.

  • स्टेनोग्राफर ग्रेड -1 – स्नातक और टंकण 
  • कनिष्ठ अनुवाद अधिकारी (जेटीओ) – स्नातकोत्तर डिग्री
  • स्टेनोग्राफर ग्रेड- II – 12वीं पास और टाइपिंग
  • प्रशासनिक सहायक ‘ए’ – 12वीं पास और टाइपिंग
  • स्टोर असिस्टेंट ‘ए’ – 12वीं पास और टाइपिंग
  • सुरक्षा सहायक ‘ए’ – 12 वीं पास और शारीरिक योग्यता
  • व्हीकल ऑपरेटर ‘ए’ – 10वीं पास और एलएमवी और एचएमवी लाइसेंस. 3 साल का अनुभव आवश्यक
  • फायर इंजन ड्राइवर ‘ए’ – 10 वीं पास और एलएमवी और एचएमवी लाइसेंस
  • फायरमैन- 12वीं पास और शारीरिक योग्यता

DRDO CEPTAM 10 2022 के लिए कैसे करें आवेदन?

  • DRDO CEPATM की वेबसाइट यानी drdo.gov.in/ceptm-advertisement/1782 पर जाएं.
  • फिर ‘CEPTAM-10/Ad min & Allied CETPAM 10 (A&A)विज्ञापन के तहत ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करने के लिए यहां क्लिक करें’ पर क्लिक करें.
  • पद के लिए रजिस्टर करें.
  • पंजीकरण के बाद, अपने खाते में लॉगिन करें.
  • अपना मूल / व्यक्तिगत विवरण, योग्यता विवरण और अन्य विवरण भरें.
  • शुल्क भुगतान करें.

कितनी मिलेगी सैलरी

  • स्टेनोग्राफर ग्रेड- I- लेवल 6 (रु. 35400 – 112400)
  • जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर- (जेटीओ) स्तर 6 (रु. 35400 – 112400)
  • स्टेनोग्राफर ग्रेड- II- लेवल 4 (रु. 25500- 81100)
  • प्रशासनिक सहायक ‘ए’- लेवल 2 (रु. 19900 – 63200)
  • स्टोर असिस्टेंट ‘ए’- लेवल 2 (रु. 19900 – 63200)
  • सुरक्षा सहायक ‘ए’- लेवल 2 (रु. 19900 – 63200)
  • वाहन ऑपरेटर ‘ए’- लेवल 2 (रु. 19900 – 63200)
  • फायर इंजन ड्राइवर ‘ए’- लेवल 2 (रु. 19900 – 63200)
  • फायरमैन -लेवल 2 (रु. 19900 –  63200)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments