अजय देवगन और तब्बू स्टारर सस्पेंस थ्रिलर फिल्म ‘दृश्यम 2’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. दृश्यम 2 के साथ एक बार फिर से विजय सलगांवकर का किरदार निभाने वाले अजय देवगन का मर्डर मिस्ट्री केस दोबारा से ओपन होगा. हाल ही में ‘दृश्यम 2’ का पहला पोस्टर रिलीज किया गया था और अब फिल्म का टीजर ऑडियंस के सामने आ चुका है. द्दश्यम 2 का टीजर थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर है. फिल्म की कहानी एक बार फिर वहीं से शुरू होगी जहां से खत्म हुई थी. फिल्म में विजय सलगांवकर का केस दोबारा खुलने वाला है. ये फिल्म 18 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. टीजर की शुरुआत वहीं से होती है जहां से फिल्म का पहला पार्ट खत्म होता है.
पोस्टर हो चुका है रिलीज
टीजर से पहले एक्टर ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के पोस्टर के साथ ही रिलीज की डेट याद दिलाई थी. पोस्ट शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा, ‘जो दिख रहा है वो हुआ नहीं, जो हुआ है वो किसी को पता नहीं! 12 बजे रिलीज होगा फिल्म का टीजर”.
टीजर में क्या है खास
फिल्म के इस रीकॉल टीजर को अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम पर अकाउंट पर शेयर किया है. टीजर साझा करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा, ”विजय और उसके परिवार की कहानी तो याद होगी ना आपको? या याद दिलाए?
टीजर की शुरुआत कहानी विजय सलगांवकर (अजय देवगन) और उसके परिवार से शुरू होता है. विजय की बेटी एक लड़के की हत्या के मामले में फंस जाती है. यह लड़का उसे ब्लैकमेल करता था. इसके बाद विजय उस लड़के की लाश को कहीं छुपा देता है और मारे गए लड़के की मां आईजी मीरा देशमुख को विजय और उसके परिवार पर शक होता है.
विजय, अपने परिवार को बचाने के लिए एक प्लान बनाता है. इस प्लान में विजय ने कोई सबूत नहीं छोड़ा है. आईजी और पुलिस उससे कन्फेशन करने के लिए कहती है. पहले पार्ट में दिखाया जाता है कि विजय अपने परिवार को बचा लेता है. लेकिन दूसरे पार्ट की झलक में विजय को एक पुलिस स्टेशन में दिखाया है. एक कैमरा उसके सामने लगा हुआ और उसके कन्फेशन को रिकॉर्ड कर रहा है.