अजय देवगन और तब्बू स्टारर सस्पेंस थ्रिलर फिल्म ‘दृश्यम’ ने बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ ऑडियंस के दिलों पर भी राज किया था. सात साल के बाद अब एक बार फिर से विजय सलगांवकर का केस दोबारा खुलने वाला है. दृश्यम 2 को लेकर काफी समय से चर्चा है. इस फिल्म से अब तक तब्बू और अक्षय खन्ना के पोस्टर सामने आ चुके हैं. इसके अलावा 2 अक्टूबर को फिल्म का रीकॉल ट्रेलर रिलीज किया गया था. अब फैंस की उत्सुकता को कायम रखते हुए मेकर्स ने फिल्म ‘दृश्यम 2’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. सस्पेंस से भरपूर इस ट्रेलर में अजय देवगन इस बार पुलिस के चंगुल में बुरी तरह से फंसते हुए नजर आ रहे हैं. इस ट्रेलर से आप एक पल भी अपनी नजरें नहीं हटा पाएंगे.
क्या है दृश्यम 2 की कहानी
दृश्यम फिल्म के पहले पार्ट में में बताया गया था कि विजय सालगांवकर यानी अजय देवगन की बेटी गलती से एक पुलिस ऑफिसर यानी तब्बू के बेटे की हत्या कर देती थी, जिसके बाद विजय अपने परिवार को बचाने की हर संभव कोशिश करता है.
अब इसके पार्ट टू यानि फिल्म ‘दृश्यम 2’ की कहानी में दिखाया जाएगा कि ये केस 7 सालों बाद फिर से खुलता है. विजय और उसका परिवार एक बार फिर से पुलिस के चंगुल में फंसते नज़र आएंगे. ‘दृश्यम’ में जहां अजय देवगन के परिवार के लिए तब्बू मुसीबत बनी थीं. तो वहीं दूसरे पार्ट में तब्बू के साथ-साथ अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) भी सालगांवकर परिवार की मुसीबत बढ़ाते नज़र आएंगे.
रिलीज किये गए ट्रेलर के अनुसार अक्षय खन्ना बेहद ही जबरजस्त हैं और उन्हें विजय के घर के पीछे गार्डन में गड़े मुर्दे को भी उखाड़ते हुए देखा जा सकता है. ट्रेलर के एक छोटे से सीन में विजय सालगांवकर को अपना गुनाह भी कबूल करते हुए दिखाया गया है, लेकिन क्या सच में वो अपने गुनाह कबूल करते हैं ये तो फिल्म रिलीज होने के बाद ही मालूम पड़ेगा.
ये तो हम सभी जानते हैं कि विजय सालगवांकर एक बेहद ही चालाक आदमी है और दूसरे पार्ट में भी वो अपने परिवार को बचाने की हर तरह की कोशिश करेगा, लेकिन ट्रेलर के शुरूआत में वो कहते हैं, “सच पेड़ के बीज की तरह होता है. जितना चाहें दफना लो, वो एक दिन बाहर आ ही जाता है.” अजय का ये डायलॉग थोड़ा सस्पेंस भी बढ़ाता है कि क्या वो अपने परिवार को बचाएंगे या फिर पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लेंगे.
कब होगी फिल्म रिलीज
फिल्म ‘दृश्यम 2’ अगले महीने 18 नवंबर को थियेटरो में रिलीज की जायेगी, अजय देवगन, तब्बू और अक्षय खन्ना के अलावा इस फिल्म में श्रिया सरन, इशिता दत्ता और रजत कपूर अहम भूमिका में दिखाई देंगे. ‘दृश्यम 2’ का निर्देशन अभिषेक पाठक ने किया है.
नयी दृश्यम है जबरजस्त
दृश्यम’ फिल्म के डायरेक्टर निशिकांत कामत अब हमारे बीच नहीं है. इसी कारण दृश्यम 2 का निर्देशन अभिषेक पाठक के हाथ में है. लेकिन ट्रेलर देखकर ऐसा लगता है कि निर्देशक बदलने से कहानी में कुछ भी उलट पुलट हुआ हो . ट्रेलर से सस्पेंस और थ्रिलर वाला फील भरपूर आ रहा है, लेकिन साथ में एक नयापन भी दिखता है और स्टोरीटेलिंग का स्टाइल थोड़ा स्पीड पकड़ता दिख रहा है.
ट्रेलर का बैकग्राउंड म्यूजिक भी अलग ही सुर में सुनाई दे रहा है और इसकी वजह ये है कि पिछली बार के विशाल भारद्वाज की जगह, इस बार ये डिपार्टमेंट देवी श्री प्रसाद यानी DSP के हाथ में है, जिनका स्कोर पिछले कुछ सालों में काफी तारीफ बटोर चुका है. अब फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा कि यह पुराने दृश्यम जैसा कमाल कर पाती है कि नही.